Delhi News: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक ठग के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिसने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में तैनात सहायक आयुक्त बताकर लोगों को फोन किया. सीबीआई को दिसंबर 2022 में इस मामले की शिकायत मिली थी. जांच के दौरान एजेंसी को दो और लोगों का पता चला है, जिन्हें फर्जी पीएमओ अधिकारियों के नाम से फोन आए थे.


सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें मूल शिकायत 12 दिसंबर 2022 को अनिल कुमार शर्मा से मिली थी. उन्होंने आरोप लगाया कि मोबाइल नंबर 70913-63733 का उपयोग करने वाले एक व्यक्ति को ट्रूकॉलर पर पीएमओ कार्यालय दिल्ली के रूप में प्रदर्शित किया गया था.


आजकल देखा जा रहा है कि लोगों को कई फ्रॉड कॉल्स आते हैं, जिनमें उनसे उनके रिश्तेदार या कोई उच्च अधिकारी बनकर रुपए लेने की पेशकश की जाती है. जो लोग इन झूठी फोन कॉल्स से वाकिफ होते हैं, वे तो इस फ्रॉड लोगों के बिछाए जाल से बच जाते हैं. वहीं, कुछ सीधे-साधे लोग ऐसे लोगों के जाल में फंसकर अपना नुकसान कर बैठते हैं. लोगों को एहतियात बरतते हुए ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.


पीएमओ के नाम से दी नौकरी की पेशकश


ट्रूकॉलर पर अपना नाम रजिस्टर करने के बाद आरोपी ने एक सतिंदर कुमार से संपर्क किया और बदले में भुगतान की मांग करते हुए उसे नौकरी की पेशकश की. सीबीआई को यह भी पता चला कि राजस्थान के निवासी मोहर सिंह को पीएमओ में तैनात सहायक आयुक्त डॉ. प्रसाद पी. के नाम से एक व्यक्ति का फोन आया था. इसी तरह, फरीदाबाद के रहने वाले शेषनाथ श्रीवास्तव ने पीएमओ से कथित कॉल के ऐसे ही मामलों की सूचना जांच एजेंसी को दी है.


सीबीआई अधिकारी ने उल्लेख किया कि प्रारंभिक जांच करने के बाद उन्होंने आईपीसी की धारा 420 के साथ धारा 170 और 511 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है. साथ ही बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है.


ये भी पढ़ें: Odisha Train Accident: ओडिशा में हुए बड़े ट्रेन हादसे पर बोले रणदीप सुरजेवाला, 'उम्मीद है कि ये हादसा सुर्खियों...'