Delhi News: दिल्ली में पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि रोहिणी और आसपास के इलाके में चेन स्नेचिंग की ताबड़तोड़ वारदातों को बदमाश अंजाम दे रहे थे. जाल बिछाकर केएन काटजू थाना पुलिस ने बदमाशों को धर दबोचा. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए बदमाश स्नेचिंग की वारदात का 'अर्धशतक' बना चुके हैं. दोनों आरोपियों की पहचान मनीष पोद्दार और निजामुद्दीन के रूप में हुई है. रोहिणी जिले के डीसीपी प्रणव तायल ने बताया कि थाना केएन काटजू पुलिस को रोहिणी इलाके में गंदा नाला के पास बाइक पर बदमाशों के आने का इनपुट मिला था.
जाल बिछाकर पुलिस ने पकड़े बदमाश
सूचना पर केएन काटजू थाना एसएचओ अशोक की अगुवाई में बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया. बदमाशों को बाइक पर आता देख पुलिस ने रोकने की कोशिश की. इस दौरान बदमाशों ने पहले कॉन्स्टेबल को टक्कर मारी और उसके बाद टीम पर फायर कर दिया. पुलिस की जवाबी फाइरिंग से एक बदमाश घायल हो गया. आरोपी के पास से एक पिस्तौल और 2 कारतूस बरामद किए गए हैं. पूछताछ में आरोपियों ने लूट की कई वारदातों में शामिल होने का खुलासा किया.
दोनों के खिलाफ कई धाराओं में मामले दर्ज
पुलिस का कहना है कि आरोपी मनीष पोद्दार कुख्यात लुटेरा है और 37 मामलों में शामिल रह चुका है. उसके खिलाफ पुलिस पार्टी पर हमला करने का भी मामला शामिल है. उसने बताया कि अपने साथी निजामुद्दीन के साथ मिलकर हालिया दिनों रोहिणी और आसपास के क्षेत्र में डकैती की लगभग 15 वारदातों को अंजाम दे चुका है. आपको बता दें कि आरोपी निजामुद्दीन पर पहले भी चोरी, छिनतई, डकैती समेत 19 मामलों दर्ज हैं. केएन काटजू थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म एक्ट, सरकारी काम में बाधा डालने समेत धाराओं में मामला दर्ज किया है.
Gautam Buddha Nagar Dengue Cases: गौतम बुद्ध नगर में डेंगू के के सात नये मरीज, अब तक 587 केस मिले