Delhi News: राजधानी दिल्ली में बेकाबू हुए कोरोना के बीच अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने केंद्र के अधिकारियों से निवेदन किया कि जो पाबंदियां दिल्ली में लगाई गई हैं, उन्हें एनसीआर में भी लागू किया जाए. वहीं केंद्र ने सीएम केजरीवाल के इस निवेदन पर आश्वासन दिया है.
नहीं लगेगा लॉकडाउन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पैनिक होने की जरूरत नहीं है, लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा और हालात काबू में होने पर दिल्ली में जो पाबंदियां लगाई गई हैं, उन्हें भी जल्द ही हटा लिया जाएगा. केजरीवाल ने आगे कहा, "हमनें केंद्र सरकार से निवेदन किया है कि जो पाबंदियां दिल्ली में हैं उनको एनसीआर में भी लागू किया जाए.
प्राइवेट ऑफिस होंगे बंद
वहीं दिल्ली में अब प्राइवेट ऑफिसेज में वर्क फ्रोम का एलान किया गया है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानि डीडीएमए ने अपने आदेश में कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में छूट प्राप्त श्रेणी में आने वाले कार्यालयों को छोड़कर सभी प्राइवेट ऑफिस बंद रहेंगे.
होगी प्रणायाम की ऑनलाइन क्लास
वहीं सीएम केजरीवाल ने कहा है कि राज्य सरकार होम आईसोलेशट मरीजों के लिए योग और प्राणायाम की ऑनलाइन क्लास शुरू की जाएगी. सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में बताया कि सरकार ने इंस्ट्रक्टर्स की एक टीम तैयार की गई है जो क्लास कंडक्ट कराएंगे.
ये भी पढ़ें
Corona की डरावनी रफ्तार के बीच क्या Delhi में लगेगा Lockdown? CM Arvind Kejriwal ने दिया ये जवाब