Delhi News: देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में मशहूर IIT दिल्ली से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसमें कैम्पस में कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर सफाई का काम करने वाले एक 20 वर्षीय युवक ने चोरी से बाथरूम में कपड़े बदल रही लड़कियों का वीडियो बनाया. लड़कियां दिल्ली यूनिवर्सिटी के भारती कॉलेज की छात्राएं हैं और वे IIT दिल्ली में फंक्शन के मौके पर आयोजित फैशन शो में पार्टिसिपेट कर रही थीं. इसके लिए जब वे बाथरूम में कपड़े बदल रहीं थी, उसी दौरान उनकी वीडियो बनाई गई. घटना के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लड़कियों ने इसे लेकर किशनगढ़ पुलिस को शिकायत दी थी. जिस पर पुलिस ने किशनगढ़ थाने में मामला दर्ज किया और मामले की छानबीन कर आरोपी सफाईकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है.
सोशल मीडिया पर लड़कियों ने की थी शिकायत
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना के मामले में मिली शिकायत पर मामला दर्ज करने के बाद तुरंत ही इस पर कार्रवाई की गई और मामले में आरोपी 20 वर्षीय सफाईकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी कॉन्ट्रैक्ट पर काम सफाई का काम करता है. पुलिस ने बताया कि आईआईटी दिल्ली के लेडीज बाथरूम में 10 लड़कियों के कपड़े बदलने के दौरान वीडियो बनाने के संबंध सोशल मीडिया 'एक्स' के माध्यम से शनिवार को किशनगढ़ पुलिस को शिकायत मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए IPS की धारा 354C के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ABVP ने कहा दुर्भाग्यपूर्ण घटना
इस मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज की छात्राओं के साथ IIT दिल्ली में हुए इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और और आरोपी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए ABVP के अध्यक्ष तुषार डेढा ने इसे लेकर किशनगढ़ थाने में लिखित शिकायत भी दी थी. वहीं, IIT दिल्ली ने एक बयान जारी कर कहा है कि मामला तुरंत पुलिस को सौंप दिया गया और संस्थान की ऐसे मामलों के लिए कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति है. बयान में कहा कि शुक्रवार को एक दुर्भाग्यपूर्ण और अफसोसजनक घटना में आरोपी को तुरंत दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया जो मामले की जांच कर रही है. आरोपी की पहचान उस एजेंसी के कर्मचारी के रूप में हुई है, जिसे रखरखाव सेवाएं मुहैया कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली को साफ रखने का MCD ने बनाया ये खास प्लान, बस करना होगा ये एक काम