(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi News: दिल्ली के नए LG विनय कुमार सक्सेना के साथ सीएम केजरीवाल की पहली बैठक, मुलाकात के बाद कही ये बात
विनय कुमार सक्सेना ने गुरूवार को राज निवास में आयोजित एक समारोह में दिल्ली के 22वें उपराज्यपाल के तौर पर शपथ ग्रहण की. इसके बाद आज सीएम और एलजी की पहली बैठक हुई.
CM Arvind Kejriwal Meeting with LG Vinai Kumar Saxena: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली के नए राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री और नए उप-राज्यपाल की ये पहली बैठकी थी. वहीं इस मीटिंग के बाद सीएम केजरीवाल ने बताया कि नए एलजी के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की गई.
'विकास के लिए करेंगे काम'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मेरी आज उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के साथ बैठक हुई. हम दोनों ने काफी मुद्दों पर चर्चा की और तय किया कि हम मिलकर दिल्ली के विकास के लिए काम करेंगे और सभी को साथ लेकर चलेंगे."
22वें उप राज्यपाल के रूप में ली शपथ
बता दें कि विनय कुमार सक्सेना ने गुरूवार को राज निवास में आयोजित एक समारोह में दिल्ली के 22वें उपराज्यपाल के तौर पर शपथ ग्रहण की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह उपराज्यपाल की तरह नहीं, बल्कि शहर के स्थानीय अभिभावक के रूप में काम करेंगे. विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
मेरी आज उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के साथ बैठक हुई। हम दोनों ने काफी मुद्दों पर चर्चा की और तय किया कि हम मिलकर दिल्ली के विकास के लिए काम करेंगे और सभी को साथ लेकर चलेंगे: दिल्ली उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल pic.twitter.com/YPpVKbjMtB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2022
सीट न मिलने से नाराज हुए हर्षवर्धन
वहीं इस शपथ ग्रहण समारोह में बैठने की व्यवस्था से नाराज बीजेपी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन समारोह बीच में छोड़ कर राजनिवास से बाहर चले गए. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि एक अधिकारी आ कर उनसे सीट खाली करने के लिए बोला और कहा कि यह सीट आरक्षित है. उन्होंने कहा कि 15 मिनट इंतजार करने के बाद जब उन्हें कोई सीट नहीं दी गई तो वह कार्यक्रम स्थल से चले गए.
ये भी पढ़ें
NDMC New Chairman: 1990 बैच के IAS अधिकारी भूपिंदर सिंह भल्ला एनडीएमसी के अध्यक्ष नियुक्त