DTC Electric Buses: सीएम अरविंद केजरीवाल ने डीटीसी की पहली इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी, बोले- ये नए युग की शुरुआत
Delhi News: दिल्ली सरकार के मुताबिक अप्रैल तक यहां 300 इलेक्ट्रिक बसें होंगी. यही नहीं आने वाले सालों में दिल्ली में ऐसी करीब 2000 बसें चलाने का प्लान है.
Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की पहली इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की. इस मौके पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि ये नए युग की शुरुआत है. इससे पॉल्युशन भी कंट्रोल होगा.
'मील का पत्थर साबित होंगी'
बसों की शुरुआत के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''आज दिल्ली को अपनी पहली इलेक्ट्रिक बस मिल गई है और यह विभिन्न पहलुओं में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. पहली, यह दिल्ली में परिवहन क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत है. आने वाले वर्षों में, ये इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली में बसों के पुराने बेड़े की जगह लेंगी.'' इसके अलावा उन्होंने कहा, "दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है. यह शोर रहित, शून्य-उत्सर्जन वाहन है.''
चार्ज होने में लगेगा इतना समय
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन बसों की खूबियां बताई. उन्होंने बताया कि ये बसें एक से डेढ़ घंटे में फुल चार्ज हो जाएंगी. वहीं सिंगल चार्ज में ये बसें 120 किलोमीटर की रेंज देंगी. दिल्ली सरकार के मुताबिक अप्रैल तक यहां 300 इलेक्ट्रिक बसें होंगी. यही नहीं आने वाले सालों में दिल्ली में ऐसी करीब 2000 बसें चलाने का प्लान है.
ये भी पढ़ें