Delhi News: दिल्ली में उपराज्यपाल (LG) के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक सड़कों पर उतर आए हैं. विधायक उपराज्यपाल आवास तक पैदल मार्च कर रहे हैं. इस मार्च में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उपराज्यपाल फैसले लेने के लिए स्वतंत्र नहीं है, लेकिन इसके बावजूद भी उपराज्यपाल अपनी मनमानी कर रहे हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि उन्होंने बस मार्शलों के पैसे क्यों रोके? वह शिक्षकों को ट्रेनिंग पर जाने से रोक रहे हैं. 


सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली के सारे बच्चों को मैं अपना बच्चा मानता हूं, उनको अच्छी से अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए. हम सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेज रहे है, अभी तक 1000 से ज्यादा शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है. सीएम ने आगे कहा कि अब एलजी शिक्षकों फिनलैंड जाने से रोक रहे हैं, वो दिल्ली के बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दिलवाना चाहते हैं. मैं सुप्रीम कोर्ट की कॅापी लेकर आया हूं, उसमें लिखा है कि उपराज्यपाल स्वतंत्र निर्णय नहीं ले सकते हैं, लेकिन वो कहते हैं कि मैं सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानता हूं.






एलजी से अपील है कि SC मानें- सीएम
हम आज दिल्ली के बच्चों के लिए, उनके हक के लिए मार्च कर रहे हैं, एलजी हाउस जा रहे है. सीएम ने कहा कि एलजी दिल्ली में  ने योगा रुकवा दिया. उन्होंने दिल्ली के जलबोर्ड की तनख्वाह रोक दी. ऐसे बहुत सारे काम हैं जिन्हें एलजी ने रोक दिए हैं. मेरी एलजी से एक ही अपील है कि वो कानून और सुप्रीम कोर्ट को मानें. वहीं दिल्ली विधानसभा के तीन दिवसीय सत्र का पहला दिन आज हंगामे की भेंट चढ़ गया. आप विधायकों ने सदन से लेकर सड़क तक उपराज्यपाल वीके सक्सेना के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. आप के विधायक आक्सीजन सिलेंडर लेकर सदन में पहुंचे. इतना ही नहीं, सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थागित होने के बाद आप विधायकों ने विधानसभा के बाहर भी एलजी के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनके विरोध में नारे लगाए.



यह भी पढ़ें: DTC News: डीयू ग्रेजुएट से लेकर 5 बच्चों की मां तक बनीं डीटीसी बस ड्राइवर, जानें कैसी समस्याओं का करती हैं सामना