Jahangirpuri News: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शोभायात्रा के दौरान हुए उपद्रव पर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान आया है. सीएम केजरीवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में केंद्र सरकार शांति व्यवस्था बनाए.


लोगों से शांति की अपील
मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "लोगों से कहना चाहता हूं कि उन्हें शांति व्यवस्था बनाए रखनी है, क्योंकि बिना उसके देश तरक्की नहीं कर सकता. एजेसिंया, पुलिस और दिल्ली में केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है तो केंद्र सरकार दिल्ली में शांति व्यवस्था बनाए रखे."


नियंत्रण में है हालात
वहीं दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा है, "स्थिति नियंत्रण में है. घटनास्थल पर अतिरिक्त बल तैनात किया है, इसके साथ ही पूरी दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में विशेष तैनाती की गई है. दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. हम आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे."


शोभायात्रा के दौरान हुआ था बवाल
गौरतलब है कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभायात्रा के दौरान बवाल हो गया. बवाल के दौरान पुलिसकर्मियों को चोट आयी है. घटना आज शाम कुशल सिनेमा के पास लगभग पांच साढ़े पांच बजे की है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक शोभायात्रा में चल रहे लोगों के ऊपर पत्थरबाजी और छिटपुट आगजनी की बात सामने आई है.


घटना के बाद पुलिस के सभी आला अधिकारी मौके पर हैं और स्थिति काबू में होने की बात कही है. आशंका को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स को तैनात कर दिया गया है. इलाके के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. पुलिस माहौल बिगाड़नेवाले उपद्रवियों को पहचानने की कोशिश कर रही है.


ये भी पढ़ें


Hanuman Jayanti 2022: दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभायात्रा के दौरान विवाद, पत्थरबाजी और तोड़फोड़


Delhi News: खुद को पीएम का निजी सचिव बताकर शख्स ने किया ठगी का प्रयास, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR