Omicron: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए दिल्ली सरकार की तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि करीब 30,000 ऑक्सीजन बेड्स तैयार कर लिए हैं जिसमें से लगभग 10 हजार ICU बेड्स हैं. इसके अलावा 6,800 ICU बेड्स निर्माणाधीन हैं और फरवरी तक तैयार हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि 6 हजार सिलेंडर्स को चीन से आयात किया है और 15 ऑक्सीजन के टैंकर खरीद रहे हैं. उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर के न आने की उम्मीद करते हुए कहा कि अगर आ भी जाए तो हम इसका मुकाबला कर लेंगे.


सीएम केजरीवाल ने कहा कि जिम्मेदार सरकार होने के नाते हमारा फर्ज है कि तैयारियां पूरी कर लें. दिल्ली में अभी 30 हजार ऑक्सीजन बेड लगभग 10 हजार आईसीयू बेड तैयार हैं जबकि 6800 तैयार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर वार्ड में 100-100 ऑक्सीजन बेड शार्ट नोटिस पर तैयार हो सकते हैं. इसके अलावा कोरोना के इलाज में काम आने वाली 32 तरह की मेडिसिन हैं और 2 महीने का बफर स्टॉक के साथ मैनपावर की भी तैयारी चल रही है.


सीएम ने बताया कि 15 ऑक्सीजन टैंकर खरीद रहे हैं. फिलहाल तीन रिफिलिंग प्लांट हैं और 2900 सिलेंडर भरने की कैपिसिटी हो गई है. उन्होंने माना कि कोरोना की पिछली लहर में स्पेयर कैपिसिटी नहीं थी. उन्होंने बताया कि दिल्ली में 121 एमटी ऑक्सीजन बन रही है. जहां तक कोरोना के खिलाफ टीकाकरण की बात है तो दिल्ली में 97 फीसद वैक्सीन की पहली डोज जबकि 57 फीसद दोनों डोज लग चुकी है. 


Delhi Crime: बुलेटप्रूफ गाड़ी से हथियार सप्लाई करने वाले शातिर बदमाश गिरफ्तार, साढ़े 6 लाख कैश और 3 पिस्तौल बरामद


Winter Session: वायरस के नए वेरिएंट Omicron से दहशत के बीच कल लोकसभा में होगी कोरोना पर चर्चा