Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार (19 नवंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मेट्रो फेज- 4 के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. इसमें बड़ा काम मेट्रो एक्सपेंशन का हुआ है. फेज 4 का काम चल रहा है, 86 किमी की यह लाइन है. इस फेज की पहली मेट्रो कोच का मैंने मुकुंदपुर डिपो में इंस्पेक्शन किया. ये स्टेट ऑफ आर्ट कोच हैं. ये तीन से चार महीने में शुरू हो जाएगी. 


सीएम आतिशी ने कहा कि दस साल से जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी, मेट्रो एक्सपेंशन की स्पीड डेढ़ गुना से ज्यादा बढ़ी है. 2014 तक 193 किमी मेट्रो लाइन बनी थी लेकिन आप की सरकार बनने के बाद से ही पिछले दस साल में  200 किमी लाइन बनी है. पहले 143 स्टेशन होते थे, आज 288 स्टेशन हैं. आज मेट्रो की 11 लाइनें हैं. पहले डेली राइडरशिप 24 लाख थी जो आज बढ़कर 60 लाख हो चुकी है. कल तो रिकॉर्ड बना, एक दिन में 78 लाख यात्रियों ने मेट्रो में सफर किया.


 






'जल्द शुरू होंगी ड्राइवरलैस मेट्रो'
उन्होंने कहा कि मेट्रो से प्रदूषण में भी कमी आई है. मेट्रो ने 6.3 लाख टन ग्रीन हाउस गैस को कम किया है. आने वाले समय में भी फेज चार की तैयारी तेज होगी. इसके तहत ड्राइवरलैस ट्रेन आने वाले समय में जल्द ही ऑपरेशंस शुरू करेंगी.


दूसरी पार्टी के अच्छे लोगों का AAP में स्वागत- आतिशी
वहीं पिछले दिनों दूसरी पार्टी के नेताओं के आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर सीएम आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी 2012 में बनी थी. जिस दिन शुरुआत हुई थी 26 नवंबर को उस दिन अरविंद केजरीवाल ने बोला था कि किसी भी पार्टी के अच्छे लोगों का आप में स्वागत है. अलग पार्टियों सामाजिक संस्थानों से लगातार लोग आप में जुड़ते रहे हैं. इस बार भी कई ऐसे नेता आप में शामिल हो रहे हैं.


ये भी पढ़ें


दिल्ली मेट्रो ने एक दिन में सर्वाधिक लोगों की यात्रा का तोड़ा रिकॉर्ड, कितने लाख लोगों ने किया सफर?