Delhi News: दिल्ली के कस्तूरबा नगर में 20 साल की महिला के साथ गैंगरेप, मारपीट मामले में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने आज एक बड़ा एलान किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीड़िता के मदद का एलान करते हुए 10 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है.
न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी सरकार
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कस्तूरबा नगर में घटी इस घटना की पीड़िता को न्याय दिलाने की भी बात कही है. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली सरकार इस बेटी को न्याय दिलवाने के लिए हर संभव कोशिश करेगी. हम पीड़िता के लिए अच्छा वकील नियुकत कर रहे हैं. इसके अलावा इस मामले को फास्ट ट्रैक भी करेंगे ताकि जल्द से जल्द बेटी को न्याय मिल सके.
केजरीवाल ने ट्वीट कर मदद का किया एलान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना में पीड़िता की मदद का एलान आज अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडर से किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ‘मैंने इस बेटी की मदद के लिए ₹10 लाख सहायता राशि ऑर्डर की है. दिल्ली सरकार इस बेटी को न्याय दिलवाने के लिए हर संभव कोशिश करेगी. हम उसके लिए अच्छा वकील नियुक्त कर रहे हैं. इस मामले को फास्ट ट्रैक भी करेंगे ताकि जल्द से जल्द बेटी को न्याय मिल सके.
पहले भी कर चुके हैं इस जघन्य घटना की निंदा
सीएम केजरीवाल ने इस घटना की पहले भी निंदा करते हुए ट्विटर पर लिखा था कि ये बेहद शर्मनाक है. अपराधियों की इतनी हिम्मत हो कैसे गई? केंद्रीय गृहमंत्री जी और उपराज्यपाल जी से मैं आग्रह करता हूं कि पुलिस को सख्त एक्शन लेने के निर्देश दें. कानून व्यवस्था पर ध्यान दें. दिल्लीवासी इस तरह के जघन्य अपराध और अपराधियो को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे."
यह भी पढ़ें: