Delhi-Meerut Expressway: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर यात्रा करने यात्रियों को बहुत जल्द खास सौगात मिलने वाली है. दरअसल, यात्रियों के सुरक्षा को देखते हुए अब इस एक्सप्रेस वे पर एयर एंबुलेंस की सुविधा शुरू होने वाली है. यह सुविधा अगस्त से शुरू होने वाली है. इस सुविधा के शुरू होने से  एक्सप्रेस वे पर दुर्घटना में घायल व्यक्ति के अलावा पश्चिमी यूपी के अन्य लोगों को भी आपात स्थिति में तुरंत मदद मिल सकेगी.


अगस्त से मिलेगी एयर एंबुलेंस की सुविधा
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर जन सुविधाएं मुहैया कराने वाली कंपनी इमेज ने एयर एंबुलेंस की सुविधा के लिए पिनकल एविएशन कंपनी के साथ करार किया है. यह कंपनी ऑन कॉल एंबुलेंस मुहैया कराएगी. इस एक्सप्रेस वे पर पहले यह सुविधा मई महीने के अंत तक मिलने वाली थी पर हेलीपैड के निर्माण में देरी के वजह से दो से ढाई महीने और लगेंगे. दोनों कंपनियों के बीच हुए करार के मुताबिक यह सुविधा 15 साल तक शुरूआत में अपनी सुविधा देगी.


15 वर्ष के लिए जमीन भी होगी आवंटित
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने एक्सप्रेस वे के चौथे चरण में होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, पेट्रोल और सीएनजी पंप, इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन समेत कई तरह के जन सुविधाओं के लिए इमेज कंपनी 15 साल के लिए जमीन आवंटित करेगी. वहीं कंपनी ने यह भी बताया कि इसके लिए एक व्यक्ति भी तैनात काय जाएगा जो इमरजेंसी में एयर एंबुलेंस की सुविधा प्रदान करेगा. वहीं एंबुलेंस के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा. हालांकि यह सुविधा शुल्क के साथ मिलेगी, लेकिन  बेहद आपात स्थिति में एनएचएआई से मिलकर सरकार निशुल्क भी यहां से सेवा प्रदान कर सकती है.


यह भी पढ़ें:


JNU कैंपस में पेड़ से लटकता मिल शव, दिल्ली पुलिस की क्राइम और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी


Delhi News: 80 एकड़ में बनाई जा रही रोहिणी झील, सालभर पानी रहेगा साफ, पर्यटकों को आकर्षिक करने का प्लान तैयार