दिल्ली में यमुना किनारे छठ मनाने को लेकर सियासत तेज, AAP के आरोप पर BJP ने किया पलटवार
Delhi News: बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदौलिया ने आगे कहा कि बीजेपी चाहती है अरविंद केजरीवाल ने जो वादा किया था कि वो यमुना में डुबकी लगाएंगे वो वादा अब पूरा करें, डुबकी लगाकर दिखाएं.
Delhi News: दिल्ली में आस्था के पर्व छठ को लेकर सियासत तेज हो गई है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी लगातार दिल्ली के उपराज्यपाल से ये मांग कर रही है कि यमुना किनारे छट मनाने की इजाज़त दी जानी चाहिए, जिसे कोरोना महामारी की वजह से प्रतिबंधित कर दिया गया था.
आम आदमी पार्टी का कहना है कि अब कोरोना जैसी बीमारी अब खत्म हो चुकी है. दिल्ली में पूर्वांचल से आने वाले लोगों की संख्या भी काफी ज्यादा है. ऐसे में अगर यमुना किनारे छठ मनाने की इजाजत दे दी जाती है, तो इस तारों को और भी भव्य तरीके से मनाया जा सकता है.
उपराज्यपाल ने नहीं दी मंजूरी
दरअसल बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना को कुछ समय पहले ही एक चिट्ठी लिखी थी इस चिट्ठी में उन्होंने उपराज्यपाल से यमुना किनारे छठ मनाने की इजाजत मांगी. इस मुद्दे को आम आदमी पार्टी ने विधानसभा में भी उठाया लेकिन अब तक उपराज्यपाल की तरफ से मंजूरी नहीं मिल पाई है.
बीजेपी कर रही गंदी राजनीति- AAP
इस पर संजीव झा ने कहा कि यमुना पर पूजा की जो भव्यता थी वह नहीं हो पा रही है. यमुना छठ के लिये सजती थी. पूजा के दिन, यमुना किनारे पर अलग ही नजारा देखने को मिलता था. संजीव झा ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, बीजेपी की गंदी राजनीति के कारण यमुना मैया पर जो पूजा होती थी उससे लोग वंचित हो रहे हैं. कोरोना महामारी से पहले यमुना किनारे बड़ी धूमधाम से आयोजन होता था.
बीजेपी ने किया पलटवार
वहीं इस पूरे विवाद पर बीजेपी ने भी आम आदमी पार्टी पर सवाल उठाये और यमुना की सफाई को लेकर आप को घेरा. बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदौलिया ने कहा कि अच्छा है जो एलजी ने यमुना किनारे छठ मनाने को लेकर परमिशन नहीं दी. यमुना इतनी दूषित हो चुकी है कि यमुना में अगर कोई भी इंसान जाएगा, महिला या पुरुष डुबकी लगाएगा तो उसे बीमारियां हो जाएंगी. स्किन से जुड़ी बीमारियां हो सकती है.
योगेंद्र चंदौलिया ने कहा कि मैं यमुना में गया तो मेरे पूरे कपड़ों में झाग फैल गया, खुजली हो गई. जो वहां पूजा करेगा उसकी क्या हालत होगी. आम आदमी पार्टी को एलजी साहब को इसके लिये धन्यवाद करना चाहिये.
'वादा निभाएं अरविंद केजरीवाल'
इसके अलावा योगेन्द्र चंदौलिया ने आगे कहा कि बीजेपी चाहती है अरविंद केजरीवाल ने जो वादा किया था कि वो यमुना में डुबकी लगाएंगे वो वादा अब पूरा करें, डुबकी लगाकर दिखाएं.
ये भी पढ़ें
'ये पूर्वांचलियों से नफरत...', दिल्ली में छठ घाट को लेकर AAP का BJP पर तीखा हमला