Delhi News: दिल्ली में गुलाम नबी आजाद ने की शरद पवार से मुलाकात, जानें क्या हैं इस मुलाकात के मायने
Ghulam Nabi Azad Meets Sharad Pawar: बीजेपी को महाराष्ट्र में सत्ता से दूर रखने के लिए कांग्रेस-शिवसेना को एक साथ लाने में कामयाब रहे शरद पवार को विपक्षी एकजुटता के लिए महत्वपूर्ण नेता माना जा रहा है.
Ghulam Nabi Azad Meets Sharad Pawar: कांग्रेस (Congress) नेतृत्व में बदलाव की मांग करने वाले नेताओं के समूह 'जी-23' में शामिल गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने बुधवार को एनसीपी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) से मुलाकात की. यह बैठक ऐसे समय में हुई है, जब गुलाम नबी आजाद और ‘जी-23’ के नेताओं ने कांग्रेस में सभी स्तरों पर "सामूहिक और समावेशी नेतृत्व’’ का आह्वान किया है और बीजेपी का मुकाबला करने के लिए बड़ी विपक्षी एकता बनाने की जोरदार हिमायत की है.
बीजेपी को महाराष्ट्र में सत्ता से दूर रखने के लिए कांग्रेस और शिवसेना को एक साथ लाने में कामयाब रहे शरद पवार को विपक्षी एकजुटता के लिए महत्वपूर्ण नेता माना जा रहा है. हालांकि शरद पवार के करीबी सूत्रों का कहना है कि एनसीपी प्रमुख संसद सत्र के दौरान जब भी देश की राजधानी दिल्ली में रहते हैं तो गुलाम नबी आजाद उनसे मुलाकात किया करते हैं.
सोनिया गांधी से भी की थी मुलाकात
आपको बता दें कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने कहा था कि सोनिया अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी. हमने पार्टी की मजबूती के लिए कुछ सुझाव दिए हैं. उनकी मांगों पर सवाल पूछे जाने पर गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि इसे सार्वजनिक नहीं कर सकते.
ये भी पढ़ें-
Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 123 नए केस, 106 हुए ठीक और 1 की मौत