कांग्रेस नेता और जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा है कि देश के पांच सबसे अधिक बेरोजगारी दल वाले राज्यों में बिहार शामिल है. कन्हैया कुमार ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कांग्रेस बिहार में सरकार में आई है, ऐसे में सरकार की पहली प्राथमिकता रोजगार और लोकतंत्र की स्थापना होगी. उन्होंने कहा कि रोजगार के सवाल को आज प्राथमिकता से उठाना होगा. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस इस बात को अच्छी ततरह से समझ रही है कि देश में अब दो तरह के वोट हैं, इनमें से एक वो है जो देश को बेच रहे हैं और दूसरे वो जो देश को बचा रहे हैं. इस समय देश को बेचने और देश को बचाने की लड़ाई चल रही है. सरकारी संपत्ति की लूट और सरकार के दोस्तों को छूट मिली हुई है. 


कांग्रेस क्या भूमिका निभाएगी


उन्होंने कहा कि भले ही दलिए तौर पर कोई नुकसान हो, इसके बाद भी अगर वर्तमान सरकार को हटाने में हमारी कोई भूमिका होगी तो हम उसके लिए कदम उठाएंगे.उन्होंने कहा कि यह आज की बात नहीं है, बल्कि देश पर जब भी संकट आया है, बिहार ने आवाज उठाई है.


देश में सबसे अधिक बेरोजगारी दर वाले राज्य


देश की  समस्याओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि देश में पांच सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर वाले राज्यों में बिहार शामिल है. बिहार की इस बदतर स्थिति को बदलने में हम अपनी भूमिका निभाएंगे. यह हमारी उद्देश्य है. इस उद्देश्य को लेकर देश के किसी भी राज्य में अगर कोई प्रयास होता है तो कांग्रेस अपना दलीय नुकसान उठाकर भी उसमें सहयोग करेगी. हम दल से ऊप देश को रखेंगे. उन्होंने कहा कि हमें देश को महंगाई से निकालना है तो हमें रोजगार के सवाल पर बात करना होगा. उन्होंने कहा कि हम सरकार में आए हैं तो हमारी पहली प्राथमिकता रोजगार होगी और लोकतंत्र की स्थापना होगी.


बिहार में पिछले हफ्ते शपथ लेने वाली नीतीश कुमार की सरकार में कांग्रेस भी शामिल है. कन्हैया कुमार ने इसे स्मूथ ट्रांजिशन बताया. उन्होंने कहा कि यही बिहार की खास बात है कि वहां कोई होटल-होटल का खेल नहीं हुआ. 


ये भी पढ़ें


Delhi News: देश को नंबर एक बनाने के लिए अरविंद केजरीवाल ने शुरू किया 'मेक इंडिया नंवर वन' अभियान, पांच चीजों पर जोर


Delhi News: दिल्ली के होटलों-रेस्टोरेंट में सर्विस टैक्स वसूले जाने पर HC ने खड़े किए सवाल, कहा- बढ़ाए जा सकते हैं खाने के दाम