Delhi Politics: देश के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से ‘रोजगार मेला’ (Rojgar Mela) के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में करीब 71 हजार कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. जिसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को जमकर घेरा है. 71 हजार कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाने को देने को ‘ऊंट के मुंह में जीरा’ बताया है और उनसे सवाल किया है कि 16 करोड़ नौकरियों का क्या हुआ, जो उन्होंने आठ वर्ष में देने का वादा किया था. 


कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर साधा निशाना 


प्रधानमंत्री को हर साल दो करोड़ नौकरियां देने के भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चुनावी वादे की याद दिलाते हुए और बीजेपी सरकार को घेरते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि आज भी सरकारी विभागों में 30 लाख पद भी खाली पड़े हैं. मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर निशाना साधते हुए लिखा कि ‘‘नरेंद्र मोदी जी, सरकारी विभागों में 30 लाख पद खाली हैं. आज आप जो 71,000 भर्ती पत्र बांट रहे हैं, वो केवल ‘ऊंट के मुंह में जीरा है. खाली पद भरने की प्रक्रिया है. आपने तो सालाना दो करोड़ नई नौकरियां देने का वादा किया था. युवाओं को बताइए - आठ साल की 16 करोड़ नई नौकरियां कहां हैं. 


पीएम मोदी ने रोजगार मेले को बताया सरकार की पहचान


आपको बता दें कि आज प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्‍त करीब 71,426 कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे और कहा कि रोजगार मेले उनकी सरकार की पहचान बन गए हैं तथा भर्ती प्रक्रिया सुव्यवस्थित और पारदर्शी हुई है. प्रधानमंत्री ने 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान 'रोजगार मेला' के तहत वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ये नियुक्ति पत्र सौंपे. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम साफ दर्शाता है कि उनकी सरकार जो संकल्प लेती है, उसे पूरा करके भी दिखाती है. 


यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE: पता चल गया भलस्वा डेयरी के घर में किसका हुआ था मर्डर, चश्मदीद ने बताई पूरी कहानी