Delhi Corona News: क्रिसमस (Christmas) को लेकर पूरी दुनिया में एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है. हिंदुस्तान में भी क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, लेकिन इसी बीच जापान, चीन, ब्राजील और अमेरिका सहित कई देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) ने दस्तक देकर लोगों को एक बार फिर से चिंता में डाल दिया है. वहीं इस प्रमुख त्यौहार को लेकर भी लोग थोड़े सहमें नजर आ रहे हैं. दिल्ली में भी क्रिसमस त्योहार पर गिफ्ट आइटम, क्रिसमस ट्री, सैंटा क्लॉस ड्रेस, सहित अन्य सजावट की सामान बाजारों में सज चुकी हैं. ऐसे खरीदारी के लिए लोग अब दुकानों पर पहुंच रहे हैं .
दिल्ली के बंगाली मार्केट में क्रिसमस त्योहार को लेकर दुकानें सज चुकी हैं, जहां लोग अब खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं. एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान गौरव सिंह ने कहा कि कुछ देशों से आ रही कोरोना महामारी की खबरों ने फिर से चिंता में डाल दिया है, लेकिन क्रिसमस का उमंग अलग ही है. हम इसको पूरे उत्साह के साथ मनाएंगे. खास तौर पर 25 दिसंबर को हम लोग परिवार के साथ घूमने जाते हैं, जो एक बेहद खास पल होता है, लेकिन इस बार हम पूरे साज सजावट के साथ क्रिसमस त्योहार को घर पर ही मनाएंगे.
लोगों में है डर का माहौल
वहीं दिल्ली के सुभाष नगर की रहने वाली नव्या ने बातचीत के दौरान कहा कि जब से महामारी शुरू हुई है, तब से पहले की तरह क्रिसमस डे पर हम परिवार के साथ बाहर घूमने नहीं जाते हैं. इस बार भी पिछले साल की तरह हम लोग अपने परिवार के साथ घर में ही केक काटेंगे, क्रिसमस ट्री सजाते हुए घर में ही त्यौहार मनाएंगे. वहीं दुकानदार सुधीर ने भी कहा कि जरूर महामारी की इस आहट ने लोगों के मन में भय पैदा किया है, लेकिन क्रिसमस मनाने के लिए लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. अभी भले गिफ्ट आइटम, क्रिसमस ट्री, सैंटा क्लॉस कपड़ों की अधिक बिक्री नहीं हो रही, लेकिन 25 दिसंबर नजदीक आने तक इनकी मांग बढ़ने की पूरी उम्मीद है.
सीएम केजरीवाल ने बुलाई है बैठक
दिल्ली में मौजूदा हालात को देखते हुए कहा जा सकता है कि कोविड काफी हद तक नियंत्रण में है. यह जरूर है कि बीते 24 घंटे में 5 सक्रिय मरीजों के साथ एक कोरोना मरीज की मृत्यु ने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है, लेकिन बीते एक हफ्ते से राजधानी में प्रतिदिन 10 से भी कम मरीज आ रहे हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली में कोविड संक्रमण को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई है. इसमें राजधानी में कोविड नियमों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi: फ्लाइट में ‘कृपाण’ ले जा सकेंगे सिख समुदाय के लोग, दिल्ली हाईकोर्ट ने विरोध करने वाली याचिका की खारिज