Delhi News: अदालत ने आगजनी, लूटपाट और तोड़फोड़ के आरोपी व्यक्ति को किया बरी, 2020 दिल्ली दंगे से जुड़ा है मामला
Delhi Court: अदालत ने आज 2020 के दिल्ली दंगों के एक मामले में आगजनी, लूटपाट और तोड़फोड़ के आरोपी को बरी कर दिया. संदीप पर 25 फरवरी 2020 को करावल नगर में एक गैरकानूनी सभा का हिस्सा होने का आरोप था.
![Delhi News: अदालत ने आगजनी, लूटपाट और तोड़फोड़ के आरोपी व्यक्ति को किया बरी, 2020 दिल्ली दंगे से जुड़ा है मामला Delhi News Court acquits man accused of arson, looting and vandalism Delhi News: अदालत ने आगजनी, लूटपाट और तोड़फोड़ के आरोपी व्यक्ति को किया बरी, 2020 दिल्ली दंगे से जुड़ा है मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/25/7757e28e58b2b077c5a6cca696d5ed581698211524115645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: अदालत ने आज 2020 के दिल्ली दंगों के एक मामले में आगजनी, लूटपाट और तोड़फोड़ के आरोपी व्यक्ति को बरी कर दिया. अदालत ने फैसला सुनाते हुए कहा कि अभियोजन पक्ष उचित संदेह से परे यह साबित करने में विफल रहा कि घटना के लिए एक दंगाई भीड़ जिम्मेदार थी और आरोपी उसका हिस्सा था. बता दें अदालत में आज संदीप कुमार के एक शख्स के खिलाफ सुनवाई चल रही थी.
25 फरवरी 2020 का है मामला
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पुलस्त्य प्रमाचला की अदालत संदीप कुमार के खिलाफ एक मामले की सुनवाई कर रही थी. संदीप पर 25 फरवरी 2020 को यहां करावल नगर के शिव विहार इलाके में एक गैरकानूनी सभा का हिस्सा होने और एक घर में लूटपाट करने और घरेलू सामान और एक दोपहिया वाहन को फूंकने का आरोप था.
अदालत ने 27 अक्टूबर के अपने फैसले में कहा, ‘अभियोजन पक्ष ने बर्बरता, लूट और कुछ घरेलू सामान और एक मोटरसाइकिल में आग लगाने की घटना को स्थापित किया, लेकिन यह उचित संदेह से परे यह साबित करने में नाकाम रहा कि एक भीड़ इसके लिए जिम्मेदार थी और आरोपी इस भीड़ का हिस्सा था.’
दंगाई भीड़ के बीच नहीं हुई संदीप कुमार की पहचान
दंगाई भीड़ के हिस्से के रूप में संदीप कुमार की पहचान के संबंध में अदालत ने कहा कि जब पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति संदिग्ध थी, तो उनकी ओर से आरोपियों की पहचान किये जाने पर भरोसा करने का कोई सवाल ही नहीं उठता.
ये भी पढ़ें: Delhi: रिहायशी इलाकों में चल रही डाई और जीन्स की अवैध फैक्ट्रियां होंगी सील, इस वजह से लिया गया फैसला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)