Drug Smuggling News: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर कस्टम की टीम ने उज्बेक मूल के तीन हवाई यात्रियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक करोड़ 65 लाख रुपये की मेडिसिन बरामद की गई है. आरोप है कि ये तीनों हवाई यात्री अवैध रूप से इन दवाइयों की तस्करी कर विदेश ले जा रहे थे.
शक के आधार पर अफसरों ने रोका
कस्टम विभाग के प्रवक्ता ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कस्टम की टीम ने दिल्ली से तीन उज्बेकिस्तानी यात्रियों को संदिग्ध पाए जाने पर लगेज सहित उनकी विस्तृत जांच के लिए रोका. शक के आधार पर की गई तलाशी में उनके लगेज से अलग-अलग तरह की काफी मेडिसिन बरामद की गई. इन दवाइयों को आरोपी हवाई यात्री तस्करी कर विदेश ले जाने की फिराक में था.
एक करोड़ 65 लाख की मेडिसिन जब्त
बरामद मेडिसिन की कीमत एक करोड़ 65 लाख रुपये बताई जा रही है. इन दवाइयों के बारे में पूछताछ के दौरान इन लोगों ने इन मेडिसिन को ले जाने से संबंधित कोई वैलिड डॉक्यूमेंट, या डॉक्टरों का प्रिस्क्रिप्शन पेश नहीं कर पाए. जिस पर कार्रवाई करते हुए कस्टम की टीम ने उसके खिलाफ तस्करी का मामला दर्ज कर मेडिसिन को जब्त करने के साथ ही तीनों यात्रियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई गई है.
2 किलो सोना भी किया था जब्द
इससे पहले कस्टम विभाग के अधिकारियों ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ही सोने की तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया था. इस दौरान कस्टम की टीम ने 2 करोड़ का सोना बरामद किया था. इसे दुबई में फ्लाइट के अंदर बने टॉयलेट के सिंक के नीचे छिपाकर भारत लाया गया था.
ये भी पढ़ेंः Holi 2023 Celebration: देशभर में रंगों के त्योहार की धूम, जानें- किस राज्य में कैसे बनाई जाती है होली?