Delhi Online Blackmail: आज की तकनीक से भरी दुनिया में लगभग हर समस्या का समाधान मोबाइल (Mobile) में मिल जाता है. एक समय में लोग अपने आसपास स्कूल-कॉलेजों में मिलने-जुलने और साथ रहने वालों में से अपने दोस्त चुना करते थे, लेकिन आज कल ये काम भी ऑनलाइन (Online) होने लगे हैं. बस आपका मोबाइल ही काफी है. लेकिन, कई बार लोगों को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है.


ऐसे ही एक मामले की शिकार हुई नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट (North District) की एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की. उसे पहले तो एक किशोर ने ऑनलाइन दोस्ती के जाल में फंसाया और फिर शुरू हुआ उसकी अनैतिक मांगों का सिलसिला, जिसने नाबालिग लड़की के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी थी.


काउंसलिंग के बाद शिकायत करने को हुए राजी
नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी सागर सिंह कालसी के अनुसार, साइबर थाने के पोर्टल पर 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के पिता ने दर्ज की गई अपनी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी ने अपने प्राइवेट वीडियोज और फोटोग्राफ्स इंस्टाग्राम चैट के माध्यम से किसी के साथ शेयर किये थे. उन्हें इसके आगे सर्कुलेट किये जाने की उन्हें आशंका है. हालांकि, इस मामले में पीड़ित किशोरी के पिता शुरुआत में कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते थे, लेकिन जब पीड़िता और उसके पिता की कॉउंसलिंग की गई तो फिर वो इसके लिए राजी हुए.


अनुपयुक्त चैट और प्राईवेट फ़ोटो के लिए बना रहा था दवाब
पीड़ित किशोरी ने बताया कि उसने अपने प्राईवेट वीडियो और फ़ोटो, इंस्टाग्राम चैट से इंस्टाग्राम पर उसके एक फ्रेंड के साथ शेयर किये थे. अब वह उसी का फायदा उठा कर उससे अनुपयुक्त चैट और प्राईवेट फ़ोटो के लिए दवाब बना रहा है. नाबालिग पीड़ित लड़की के बयान के आधार पर साइबर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.


मामले की जांच और आरोपी की धर-पकड़ के लिए एसआई दीपा के नेतृत्व में एसआई ऋचा शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल सोनिका और गीता की टीम का गठन किया गया.


इंस्टाग्राम यूजर की फ़ोटो और मोबाइल यूजर की उम्र में था काफी अंतर
जांच के दौरान पुलिस टीम ने कथित इंस्टाग्राम प्रोफाइल की जानकारी हांसिल कर उसके आईपी एड्रेस और प्रोफाइल के रजिस्ट्रेशन में इस्तेमाल किये गए मोबाइल नंबर का पता किया. मोबाइल ऑपरेटर से आईपी एड्रेस का विवरण लिया गया. इसके बाद अपराध में प्रयुक्त मोबाइल नंबर के आईएमईआई नंबर से कथित व्यक्ति की पहचान की गयी.


अब यहां पर पुलिस के सामने सवाल उठ खड़ा हुआ, क्योंकि कथित इंस्टाग्राम यूजर द्वारा इस्तेमाल की गई तस्वीरें 17 से 20 साल के एक लड़के की थीं, जबकि कथित सिम कार्ड इस्तेमाल करने वाले के 50 साल के आसपास के होने का पता चला.


दो टीमों को लगाया गया आरोपी की तलाश में
हालांकि, उस एड्रेस पर पहुंचने के बाद पुलिस को उसके फर्जी होने का पता चला. इसके बाद टीम को डिवाईड कर दो टीमें बनाई गईं. एक टीम को सिम कार्ड डीलर के साथ कथित इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता के वास्तविक पते को सत्यापित करने का कार्य सौंपा गया, जिसने उक्त मोबाइल नंबर को जारी किया था.


मोबाइल के कॉल डिटेल रेकॉर्ड के आधार पर प्राप्त लाइव लोकेशन पर दूसरी टीम भी उसकी तलाश में लगी थी. सिम कार्ड जारी करने वाले डीलर ने बताया कि कथित सिम, आधार के बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के साथ जारी किया गया था और उनके पास कथित आधार कार्ड नंबर के अलावा कोई विवरण उपलब्ध नहीं है.


पिता के नाम जारी सिम कर रहा था इस्तेमाल
तीन-चार घंटों के फुट-वर्क में स्थानीय लोगों और किराने के दुकानदारों से पूछताछ के बाद आखिरकार, पुलिस की मेहनत रंग लाई, जब कथित इंस्टाग्राम प्रोफाइल की तस्वीर को एक स्थानीय लड़के ने पहचाना और पुलिस को उसके वर्तमान एड्रेस पर ले कर गया. यहां पर पुलिस को इस्तेमाल किये गए मोबाइल नंबर के उसके पिता के नाम पर होने का पता चला.


ब्लैकमेल कर बना रहा था घटिया बातें और न्यूड फोटो के लिए दबाव
पूछताछ में आरोपी के नाबालिग होने का पता चला. वह ग्रेजुएशन कर रहा है. उसके पास से वारादत में प्रयुक्त मोबाइल और सिम कार्ड बरामद कर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पास उस लड़की की कुछ प्राईवेट फ़ोटो थीं, जिसे उसने मोबाइल फोन में सेव कर रखा था. उसने लड़की को फॉलो करना शुरू किया और हर समय उसका ऑनलाइन पीछा करता था.  


जब उसकी उससे दोस्ती हो गयी तो उसने, लड़की से उसकी न्यूड फ़ोटो मांगी. लेकिन, जब लड़की ने मना किया उसने उसे बताया कि उसके पास पहले से ही उसकी प्राईवेट तस्वीरें हैं. उसने पीड़ित लड़की को उसकी तस्वीरें दिखाईं और फिर घटिया बातें और और प्राईवेट फ़ोटो देने के लिए दबाव बनाने लगा.


अन्य लड़कियों को भी कर रहा था परेशान
आरोपी के पास से बरामद मोबाइल फोन की जांच करने पर पता चला कि वह अपनी गलत इच्छाओं को पूरा करने के लिए इसी तरह के हथकंडे अपनाकर कई अन्य लड़कियों को भी परेशान कर रहा था. यहां तक कि लड़कियों के सामने शोऑफ़ करने के लिए उसने अपने माता-पिता को आईफोन खरीदने के लिए भी मजबूर किया.


यह भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली के विकास के लिए CM अरविंद केजरीवाल का नया प्लान, सड़कों को साफ- सुंदर और विश्वस्तरीय बनाने की तैयारी