नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के एक एएसआई के बेटे के साथ जिगोलो सर्विस में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है.जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवक दिल्ली की किंग्सवे कैंप न्यू पुलिस लाइन में रहता है.पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि उसके पास से व्हाट्सएप पर एक मैसेज मिला था. इसमें उसे कहा गया था कि हाई प्रोफाइल घरों में जाकर मसाज करनी है. इसके बदले में उसे रुपये मिलेंगे.लेकिन इस चक्कर में उससे 48 हजार रुपये की ठगी को अंजाम दिया गया.


युवक ने पुलिस को क्या बताया है


इस मामले में युवक की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में बताया गया है कि व्हाट्सऐप पर एक मैसेज आया. इसमें डायमंड एस्कॉर्ट सर्विस में पार्ट टाइम जॉब के तौर पर जिगोलो बनने का ऑफर दिया गया.इससे उसे रोजाना 20-30 हजार रुपये कमाने का सपना दिखाया गया.मैसेज में उसे हाई प्रोफाइल महिलाओं को मसाज करना/ शारीरिक संबंध बनाना जैसी बातें कही गईं.


इस मैसेज के बाद युवक ने अपनी इच्छा जाहिर की. इसके बाद उसके पास फोन आने लगे. उसे रजिस्ट्रेशन के लिए कहा गया.पीड़ित युवक ने बताया कि पहले करीब साढ़े तीन हजार रुपये रजिस्ट्रेशन फीस ऑनलाइन जमा करवाने के लिए कहा गया. यह फीस उसने जमा कर दी.इसके बाद उसे मसाज किट,एंट्री कार्ड और क्लाइंट के लिए होटल बुक करने के नाम पर 47 हजार 200 रुपये जमा करने को कहा गया.


साइबर पुलिस ने शुरू की मामले की जांच


यह पैसा भी उस युवक ने जमा करा दिया. इसके बाद जब उसने उन नंबरों पर दोबारा कॉल किया,तो उसका फोन नहीं लगा. उसका नंबर ब्लॉक कर दिया गया.इसके बाद पीड़ित युवक ने नॉर्थवेस्ट जिले के साइबर थाने में साइबर ठगी को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें


Ghaziabad News: नौकरानी बनकर देश भर में चोरी करने वाली महिला गिरफ्तार, बंटी के साथ मिलकर वारदात करती थी काजल


Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट के लिए खुशखबरी, अब परीक्षा फीस वापस करेंगे कॉलेज