Delhi News: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) द्वारा दक्षिण पूर्वी दिल्ली के कालकाजी स्थित झुग्गी झोपड़ी जेजे क्लस्टर में रहने वाले लोगों के पुनर्वास का काम तेजी से किया जा रहा है. इसी कड़ी में इस इलाके में 3 कैंप (भूमिहीन कैंप, नवजीवन कैंप, नेहरू कैंप) में रह रहे लोगों को डीडीए द्वारा कालकाजी एक्सटेंशन में बनाए गए फ्लैट आवंटित किए जा रहे हैं. जिसके अंतर्गत सबसे पहले भूमिहीन कैंप, झुग्गी झोपड़ी जेजे क्लस्टर के लोगों को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, ईडब्ल्यूएस के अंतर्गत कालकाजी एक्सटेंशन, ए-14 में बनाए गए फ्लैट आवंटित किए जाने हैं.
कालकाजी एक्सटेंशन में डीडीए द्वारा बनाए गए फ्लैट जेजे क्लस्टर में रहने वाले लोगों को आवंटित किए जाने के लिए प्रारंभिक सर्वेक्षण समेत जरूरी दस्तावेजों की जांच की जा रही है. कालकाजी भूमिहीन कैंप में प्रारंभिक सर्वेक्षण में डीडीए को 2890 परिवार मिले हैं जिनका सर्वेक्षण पूरा हुआ है और उन परिवारों के पास सभी जरूरी दस्तावेज मौजूद हैं. इन परिवारों के लिए डीडीए ने इन सीटू पुनर्वास के अंतर्गत 3024 फ्लैट बनाए हैं, जिन्हें आवंटित किया जाना है.
DDA द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कालकाजी भूमिहीन कैंप जेजे क्लस्टर में रहने वाले परिवारों को पहले चरण के अंतर्गत इसी साल फरवरी महीने में फ्लैट आवंटित करने के लिए ड्रॉ निकाला गया था. इसके बाद में फरवरी 2022 में 673 परिवारों को जल्द ही फ्लैट आवंटित किए जाने के लिए सह-मांग पत्र दिए गए थे. जिसके बाद इसी महीने 17 जून को कालकाजी भूमिहीन कैंप जेजे क्लस्टर में ही रहने वाले 903 लाभार्थियों के लिए दोबारा ड्रॉ निकाला गया, जिसमें दूसरे चरण के अंतर्गत इन लाभार्थियों को आवंटन सह मांग पत्र ऑनलाइन जारी किए जाएंगे.
डीडीए के मुताबिक कालका जी के भूमिहीन, जवाहरलाल नेहरू और नवजीवन कैंप जेजे क्लस्टर एरिया में रहने वाले लोगों को इन सीटू पुनर्वास योजना के अंतर्गत फ्लैट आवंटित किए जाने हैं. जिसमें पहले चरण में भूमिहीन कैंप के लोगों को फ्लैट आवंटित किए जाएंगे, इसके लिए दो बार ड्रॉ निकाला जा चुका है. भूमिहीन कैंप में डीडीए द्वारा प्रारंभिक सर्वेक्षण में 2890 परिवार पाए गए हैं, जिन्होंने डीडीए द्वारा सभी दस्तावेजों की पात्रता मापदंडों को पूरा किया है. इसमें से पहले चरण में 673 और दूसरे चरण में 903 लाभार्थियों को आवंटन सह-मांग पत्र जारी किया गया है, जिसके बाद कुल 1576 परिवारों हो डीडीए फ्लैट आवंटित करेगी. जिसके बाद बाकी लाभार्थियों को जल्द ही ड्रा निकालकर फ्लैट आवंटित किए जाने के लिए सह मांग पत्र दिया जाएगा.
Delhi Crime News: ससुराल वालों ने महिला को छत से फेंका, महिला आयोग ने लिया ये एक्शन
डीडीए के फ्लैटों के लिए 1,42,000 रुपये का करना होगा भुगतान
इसके साथ ही डीडीए अधिकारी के मुताबिक इस इलाके में बाकी दो कैंप जिसमें नवजीवन और नेहरू कैंप जेजे क्लस्टर एरिया के लोगों को भी जल्द ही फ्लैट आवंटित किए जाने की प्रक्रिया शुरू होगी. जिन परिवारों को यह फ्लैट दिए जाएंगे उन्हें 1,42,000 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके साथ ही 5 साल के लिए फ्लैट के रखरखाव के लिए 30,000 रुपये देने होंगे, डीडीए द्वारा यह फ्लैट पॉकेट ए-14 कालकाजी एक्सटेंशन में बनाए गए हैं. ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अंतर्गत यह फ्लैट जेजे क्लस्टर में रहने वाले निवासियों को आवंटित किए जाने हैं.
Delhi NCR News: 10 हजार लोगों को पार्किंग की समस्या से मिलेगी निजात, यह ऐप बचाएगा आपका समय