Connaught Place के रेस्तरां में खाने की प्लेट में मिला मरा हुआ कॉकरोच, गर्भवती महिला समेत परिवार के कई लोगों की तबीयत बिगड़ी
Delhi के Connaught Place में नामी रेस्तरां में जब परिवार खाना खाने गया तो खाने की प्लेट में एक मरा हुआ कॉकरोच मिला.
Connaught Place News: आप अक्सर अपने परिवार के साथ बाहर खाना खाने तो जाते ही होंगे, लेकिन यदि कभी आपकी खाने की प्लेट में खाना खाते समय कोई कॉकरोच या कीड़ा निकल जाए तो ये आपके लिए सबसे बुरा अनुभव होगा. ऐसा ही एक मामला दिल्ली के कनॉट प्लेस में सामने आया है. जहां एक नामी रेस्तरां में जब परिवार खाना खाने गया तो खाने की प्लेट में एक मरा हुआ कॉकरोच मिला.
दरअसल यह मामला शनिवार रात 9:00 बजे का है जब कनॉट प्लेस के एक बड़े रेस्तरां में एक बिजनेसमैन फैमिली खाना खाने के लिए पहुंची थी. पुलिस के मुताबिक बिजनेसमैन नरेश गुप्ता जोकि रोहिणी सेक्टर 24 में रहते हैं, और वह शनिवार की रात अपने दो बेटों, बहूओं और पोते के साथ रेस्तरां में खाना खाने के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने दाल मखनी और मलाई कोफ्ता ऑर्डर किया और फिर पूरा परिवार खाना खाने लगा और जब लगभग सभी लोग खाना खा चुके थे तभी उनके बेटे की प्लेट में मलाई कोफ्ते पर एक मरा हुआ कोकरेज दिखा, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए.
प्रेग्नेंट बहु की तबीयत बिगड़ी
जिसके बाद बिजनेसमैन नरेश गुप्ता ने तुरंत ही रेस्तरां के मैनेजर को बुलाया और उसे प्लेट दिखाई, लेकिन तब तक सभी लोग खाना खा चुके थे, उनका कहना है कि उनकी बहू जो प्रेग्नेंट है उसकी तबीयत भी बिगड़ने लगी और बाकी सदस्य खाना खाने के बाद घबराहट महसूस करने लगे. जिसके बाद उन्होंने परिवार के सदस्यों को डॉक्टर के पास भेज दिया, और वो अपने दोनों बेटों के साथ वहीं रेस्तरां में ही रुक गए.
इसके बाद उन्होंने एक पीसीआर कॉल कर पुलिस को इस घटना की सूचना दी, करीब रात 11:00 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और नरेश गुप्ता ने पुलिस को उसके बारे में पूरी जानकारी दी, नरेश ने पुलिस को बताया कि खाना खाने के बाद उनके परिवार के सदस्य उल्टी और दस्त जैसी तकलीफ महसूस कर रहे हैं उनकी प्रेग्नेंट बहू की भी तबीयत बिगड़ने लगी है.
परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने उस खाने की प्लेट को जब्त कर लिया है, कनॉट प्लेस थाना पुलिस का कहना है कि उस खाने की प्लेट को सील कर लिया गया है और फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट को जांच के लिए भेज दिया गया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं परिवार का कहना है कि वह एक अच्छा समय बिताने के लिए 1 साथ बाहर रेस्तरां में खाना खाने के लिए गए थे, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उनका अनुभव इतना बुरा होगा, वहां खाना खाने के बाद उनके परिवार के सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई है.