Delhi News: दिल्ली के नरेला श्मशान घाट में अचानक जिंदा हो उठा 'मुर्दा', जानिए हैरान करने वाला मामला
Delhi News: दिल्ली के नरेला में 'मुर्दा' के अचानक से जीवित हो उठने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. अंतिम संस्कार के दौरान बुजुर्ग सांसें लेने लगा और आंखें खोल दी.
Delhi News: दिल्ली के नरेला से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. अंतिम संस्कार के दौरान बुजुर्ग अचानक से जीवित हो गया और सांस लेने लगा. बताया जा रहा है कि टिकरी खुर्द गांव के रहने वाले 62 वर्षीय सतीश भारद्वाज की रविवार सुबह मौत हो गई थी. अंतिम संस्कार के लिए परिजन 'शव' श्मशान घाट लेकर पहुंचे तो करीब दोपहर 3:00 बजे सतीश की सांसें चलने लगीं यहां तक कि उन्होंने अपनी आंखें खोल ली.
अंतिम संस्कार के दौरान अचानक जिंदा हुआ बुजुर्ग
परिवार वालों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग कैंसर की बीमारी से पीड़ित हैं और उनका काफी समय से अस्पताल में इलाज चल रहा था. अस्पताल में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था लेकिन जैसे ही उन्हें वेंटिलेटर से हटाया गया, उनकी सांसें रुक गईं. परिजनों को लगा कि उनकी मौत हो गई है जिसके बाद उन्हें घर लाया गया और अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गए, लेकिन जब उन्हें मुखाग्नि के लिए अर्थी पर ले जाने लगे और उनके चेहरे से कफन हटाया गया तो सांसें चलती हुई मिली. यहां तक कि बुजुर्ग ने आंखें भी खोल ली, जिसके बाद तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को कॉल किया गया.
पुलिस हैरान करनेवाले मामले की पड़ताल में जुटी
मौके पर पहुंचे डॉक्टर ने भी सांसें चलने की पुष्टि की. हार्ट बीट, पल्स जांच में बिल्कुल नॉर्मल पाया. बाद में बुजुर्ग को नजदीकी हरिश्चंद्र अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने जानकारी दी कि श्मशान घाट से पीसीआर कॉल मिली थी. पुलिस को बताया गया कि 62 वर्षीय सतीश भारद्वाज नामक शख्स अचानक जीवित हो गए हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. शुरुआती पड़ताल में अस्पताल की लापरवाही सामने नहीं आई है. जानकारी में पता चला है कि परिजनों के कहने पर वेंटिलेटर से हटाने के बाद बुजुर्ग की सांस रुक गई थी. जिसके बाद परिजनों को लगा कि उनकी मौत हो गई है और मौत के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट लेकर चले गए, लेकिन श्मशान घाट में बुजुर्ग की सांसें चलने लगीं.
Haryana में कल होगा Cabinet का विस्तार, JJP-बीजेपी के इन विधायकों को मिल सकती है जगह
घर से निकलना मना है: दिल्लीवालों के लिए कुछ घंटों में होगी नाइट कर्फ्यू की शुरुआत