Delhi Dengue Cases: कोरोना और ओमिक्रोन के बीच दिल्ली में आई ये राहत की खबर, जानें डेंगू के ताजा हालात
पिछले साल दिसंबर तक डेंगू को लेकर स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई थी. डेंगू के मामलों ने पिछले साल अपने पांच सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था, लेकिन इस साल की शुरुआत में कुछ राहत देखने को मिली है.
Delhi Dengue Update: राजधानी दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रोन के खतरे के बीच चिकनगुनिया, मलेरिया और डेंगू को लेकर राहत की खबर आई है. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की ओर से जारी की गई वीकली रिपोर्ट के मुताबिक 22 जनवरी तक डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के एक भी मामला सामने नहीं आया है. हालांकि जनवरी में अब तक डेंगू के 20 मरीज सामने आ चुके हैं, लेकिन इस महीने में अभी तक डेंगू से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. इसके साथ ही चिकनगुनिया और मलेरिया के पिछले हफ्ते में एक भी केस नहीं आया है.
डेंगू के मामलों में कमी
दिल्ली में कोरोना संक्रमण को लेकर भी हालात बेहतर होते हुए दिख रहे हैं, जहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के केस 10 से नीचे पहुंच गए हैं. वहीं संक्रमण दर में भी लगातार कमी देखने को मिल रही है. इसी के साथ डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के मामलों में भी कमी आई है.
पिछले साल आए सबसे ज्यादा केस
पिछले साल दिसंबर तक डेंगू को लेकर स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई थी. डेंगू के मामलों ने पिछले साल अपने पांच सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था, लेकिन इस साल की शुरुआत में कुछ राहत देखने को मिली है. चिकनगुनिया मलेरिया के जनवरी में अब तक एक भी केस नहीं आया है.
जनवरी में आए कुल 20 मामले
वहीं पिछले हफ्ते डेंगू का भी एक भी केस रिकॉर्ड नहीं हुआ है. हालांकि जनवरी में कुल 20 मामले डेंगू के आ चुके हैं. लेकिन राहत की खबर यह है कि अभी तक किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें