(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi News: सेफ्टी ऑडिट में देरी करना दिल्ली के 66 प्राइवेट बिल्डिंग्स को पड़ेगा भारी, NDMC काटेगी बिजली और पानी के कनेक्शन
दिल्ली नगर निगम उन 66 प्राइवेट बिल्डिंग्स के बिजली और पानी के कनेक्शन काटने वाली हैं जिन्होंने नोटिस दिए जाने के बावजूद सुरक्षा ऑडिट (Safety Audit) नहीं कराया है.
Delhi News: नई दिल्ली नगर परिषद (NDMC) सुरक्षा ऑडिट (Safety Audit) नहीं करने के लिए लगभग 66 रेस्तरां, बार, कैफे, कार्यालय परिसर सहित प्राइवेट बिल्डिंगों के बिजली और पानी के कनेक्शन काटने जा रही है.ये प्राइवेट बिल्डिंग (Private Buildings) ज्यादातर कनॉट प्लेस (Connaught Place) , सेंट्रल मार्केट (Central Market), खान मार्केट (Khan Market) और नई दिल्ली (New Delhi) क्षेत्र के अन्य स्थानों और लुटियंस जोन (Lutyens Zone) में स्थित हैं.
सभी प्राइवेट बिल्डिंगों को सुरक्षा ऑडिट करने के निर्देश दिए गए थे
वहीं अधिकारियों के अनुसार, अर्पित होटल में आग लगने की घटना के बाद, जिसमें लगभग 17 लोगों की जान चली गई थी, एनडीएमसी ने सभी प्राइवेट बिल्डिंगों का सुरक्षा ऑडिट (Safety Audit) करने का निर्देश दिया था. वहीं एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, “अर्पित भार्गव मामले के तहत, सभी संबंधित विभागों, तीन नगर निगमों, एनडीएमसी और अन्य को सभी बिल्डिंग स्ट्रक्चर का सुरक्षा ऑडिट करने और रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया था. जिसके बाद, हमने दो साल पहले ऑडिट शुरू किया और सुरक्षा ऑडिट रिपोर्ट जमा करने के लिए केवल 66 स्ट्रक्चर बचे हैं.”
Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो में खतरनाक जगह पर फंसी बच्ची, फिर CISF जवान ने कुछ यूं बचाया
दूसरे नोटिस के बावजूद सुरक्षा ऑडिट नहीं कराने वालों की इमारत होगी सील
गौरतलब है कि जून 2020 में, नई दिल्ली क्षेत्र में 1,243 इमारतों को एक नोटिस जारी किया गया था और उन्हें सुरक्षा ऑडिट करने का निर्देश दिया गया था. इनमें से 1,042 निजी भवन हैं, 176 सरकारी संरचनाएं हैं, जिनमें अस्पताल, 25 एनडीएमसी भवन आदि शामिल हैं. वहीं एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, “एनडीएमसी में लगभग 85-90 प्रतिशत इमारतें सुरक्षित हैं. हमने 66 भवनों को फिर से सेफ्टी ऑडिट के लिए नोटिस जारी किया है. इन संरचनाओं की एक सूची दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग को भी सौंपी गई है और एक बार जब वे मंजूरी दे देंगे, तो हम बिजली काट देंगे. यदि मालिक दूसरे नोटिस के बावजूद सुरक्षा ऑडिट नहीं करते हैं, तो एनडीएमसी इमारत को सील कर देगा और इसे असुरक्षित के रूप में टैग कर देगा.”
ये भी पढ़ें
Ram Rahim News: 21 दिन की फरलो खत्म होने के बाद राम रहीम को रोहतक की सुनारिया जेल लाई पुलिस