Delhi BJP protests outside Arvind Kejriwal's House: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली इकाई ने आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार के जरिये, किसानों (Farmer) की मांगें कथित रूप से पूरी नहीं किये जाने को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान ने बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि, राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) में किसानों (Farmers) के साथ नाइंसाफी की गई है. दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़़ी (Ramveer Singh Bidhuri) ने प्रदर्शन स्थल पर कहा कि, "केजरीवाल ने सत्ता में आने से पहले किसानों से कई बड़े वादे किये थे, लेकिन एक भी पूरा नहीं किया."


बीजेपी की दिल्ली इकाई (Delhi BJP Unit) ने कहा कि, "12 सूत्री मांगों के समर्थन में आयोजित इस प्रदर्शन (Protest) में दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों किसानों ने हिस्सा लिया. दिल्ली बीजेपी किसान मोर्चा (Delhi BJP Kisan Morcha) के अध्यक्ष विनोद सहरावत (Vinod Sehrawat) ने भी इसमें भाग लिया. वहीं इस मौके पर बिधूड़ी ने कहा कि, "केजरीवाल ने दिल्ली के किसानों (Farmers) को सिंचाई (Irrigation) के वास्ते मुफ्त बिजली (Free Electricity) का वादा किया था, लेकिन उन्हें मुफ्त बिजली नहीं मिली."


NMRC Internship Program: नोएडा मेट्रो युवाओं को देर रहा इंटर्नशिप प्रोग्राम का सुनहरा मौका, जानिये कैसे करें रजिस्ट्रेशन?


रामवीर सिंह बिधूड़़ी ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार में किसानों को नाइंसाफी और अपराध का शिकार बनाया जाता है
उन्होंने कहा, ‘‘एक तरह से, सरकार किसानों को रोक रही है. केजरीवाल सरकार किसानों को अपने खेतों में ट्यूबवेल (Tube Well) नहीं लगाने देती है. यदि वह किसी तरह ट्यूबवेल लगवा लेते हैं, तो बिजली का कनेक्शन (Electrical Connection) नहीं दिया जाता है. किसानों को इस तरह की नाइंसाफी और अपराध का शिकार बनाया जाता है.’’


बीजेपी नेता इस संबंध में आगे कहा, "उन्होंने (केजरीवाल ने) लाल डोरा बढ़ाने का फैसला किया था, लेकिन अब तक इस संबंध में कुछ नहीं किया गया." उन्होंने दावा किया कि जिन किसानों की मौत हो गई, उनके उत्तराधिकारियों के नाम राजस्व विभाग के रिकार्ड में दर्ज नहीं किये जा रहे हैं."


यह भी पढ़ें:


Delhi University Reopening: दिल्ली विश्वविद्यालय के फिर से खुलने की तारीख का हुआ एलान