Delhi News: दिल्ली (Delhi) में घर लेने की सोच रहे लोगों के बहुत अच्छी ख़बर है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) ने 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर लोगों को प्लैट देने का बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत 13 हजार फ्लैट आवंटित किए जाएंगे. डीडीए के अधिकारियों के मुताबिक लोगों को सिर्फ फ्लैट पंसद करके उसकी कीमत पेमेंट करनी होगी. डीडीए के अनुसार इसके लिए शहरी विकास मंत्रालय से मंजूरी मांगी गई है. ऐसे में मंजूरी मिलते ही इस योजना की शुरुआत हो जाएगी.


गौरतलब है कि डीडीए ने हाल ही में स्पेशल हाउसिंग स्कीम निकाला था, जिसमें सिर्फ 30 प्रतिशत फ्लैट ही ड्रा हुए थे. इसमें 18335 फ्लैट्स में से महज 5227 को ही खरीददार मिल सके थे. इस तरह डीडीए के पास लगभग 13 हजार फ्लैट्स रह गए थे. इसे ही बेचने के लिए डीडीए ने 'पहले आओ, पहले पाओ' योजना को तैयार है. आपको बता दें कि सबसे ज्यादा 8000 फ्लैट्स नरेला में हैं. बाकी के फ्लैट्स रोहिणी, द्वारका, सिरसपुर, रामगढ़ और लोकनायक पुरम आदि जगहों पर हैं. डीडीए के अनुसार हाल ही में हुए ड्रा में कई लोगों को फ्लैट्स नहीं मिल सके थे. इसकी वजह यह है कि उन्होंने जो विकल्प भरे वह उपलब्ध नहीं थे.


कम हो रही है डीडीए फ्लैट्स की मांग


2014 से डीडीए फ्लैट्स की डिमांड लगातार कम होती जा रही है. इसकी वजह डीडीए फ्लैट्स की महंगी कीमत और खराब लोकेशन को माना जा रहा है, जबकि प्राइवेट बिल्डरों के फ्लैट्स रेडी टू मूव रहते हैं और डीडीए से सस्ते भी होते हैं. 2014 में करीब 10000 फ्लैट्स लोगों ने सरेंडर कर दिए थे, तब लोगों ने बताया था कि वहां कनेक्टिविटी नहीं है, पानी की सप्लाई नहीं हैं और फ्लैट्स का साइज छोटा है. यह सभी फ्लैट्स बवाना, नरेला और रोहिणी में हैं.


ये भी पढ़ें-


दिल्ली में कोरोना के समय जान गंवाने वाले योद्धाओं को 1 करोड़ देने की है योजना, जानें- कितने परिवारों को अब तक मिली राशि


दिल्ली में सुपरस्पीड से बढ़ रहे हैं Covid-19 के मामले, बीते 24 घंटे में आए 1607 नए मामले, संक्रमण दर पहुंची 5 फीसदी से ऊपर