Vaccination in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के खिलाफ तेजी से वैक्सीनेशन किया जा रहा है. दिल्ली सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट को एक अहम जानकारी देते हुए राजधानी के आंकड़े पेश किए हैं. सुप्रीम कोर्ट को दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली में अब तक 15 साल और उससे अधिक के उम्र के लोगों को 3 करोड़ 13 लाख से अधिक कोविड टीका लगाया जा चुका है. यह देश के अन्य प्रमुख शहर मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे बड़े शहरों के मुकाबले अधिकतम कवरेज है.


बिना पहचान पत्र वाले भी दिया गया टीका
देश भर में बेघर और भिखारियों के लिए कोविड टीकाकरण की मांग वाली एक याचिका का जवाब देते हुए, दिल्ली सरकार द्वारा दायर हलफनामे में कहा गया है कि 45,000 से अधिक खुराक उन लोगों को दी गई हैं जिनके पास कोई पहचान पत्र नहीं था और उनमें बेघर और भिखारी शामिल थे. पिछले साल अधिवक्ता कुश कालरा द्वारा जनहित याचिका दायर की गई थी जिसमें बेघर, भिखारियों और आवारा लोगों के लिए टीकाकरण और पुनर्वास की मांग की गई थी, जो चिकित्सा सुविधा या टीकाकरण प्राप्त करने में असमर्थ हैं और संक्रमित होने पर सामाजिक दूरी या अलगाव का पालन नहीं कर सकते हैं.


पिछले महीने, केंद्र ने अदालत को सूचित किया कि लगभग 77 लाख पहली खुराक बिना पहचान पत्र वाले व्यक्तियों को दी गई थी और करीब 14 लाख कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरी खुराक ऐसे लोगों को दी गई थी. कोर्ट ने उस वक्त दिल्ली के बेघरों और भिखारियों के वैक्सीनेशन के आंकड़े जुटाने को कहा था.


वैक्सीनेशन में दिल्ली आगे
आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने कोर्ट को बताया कि 27 फरवरी तक, 3 करोड़ 34 लाख कोविड -19 वैक्सीन खुराक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में 15 वर्ष और उससे अधिक की आबादी को प्रशासित किया गया है, जिसमें निर्धारित पहचान पत्र के बिना व्यक्तियों को 45,366 खुराक शामिल हैं. वहीं देश की राजधानी में अब तक 1 करोड़ 72 लाख वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है और 1 करोड़ 36 लाख को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई है. राजधानी में एहतियात कोविड वैक्सीने की बात करें तो यहां 414,660 एहतियात खुराक दी जा चुकी है. वैक्सीनेशन के कवरेज के मुकाबले में दिल्ली मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, चंडीगढ़ जेसै प्रमुख शहरों से आगे है.  


यह भी पढ़ें:


Delhi-NCR Weather Forecast: जानें- दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश को लेकर मौसम विभाग ने क्या कहा, कल से चलेगी तेज हवा


NDMC Ban Polythene: दिल्ली में इस तरह की पॉलीथीन बैग पर लगेगा प्रतिबंध, पकड़े जाने पर देना होगा 5000 का जुर्माना