Delhi: दिल्ली सरकार कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले 13 कोरोना योद्धा (Corona Warriors) के परिवारों को 1-1 करोड़ रूपये की सम्मान राशि देगी, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया(Manish Sisodia) की अध्यक्षता में ग्रुप ऑफ़ मिनिस्टर्स की एक बैठक में इसे मंजूरी दी गई. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के कोरोना योद्धाओं ने महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना मानवता और समाज की रक्षा करने का काम किया और अपने जीवन का बलिदान दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार(Delhi Government) इनके जज़्बे को सलाम करती है. बेशक इस राशि से दिवंगत कोरोना योद्धाओं के परिवार के नुकसान की पूर्ति तो नहीं की जा सकती, लेकिन उनके परिवार को एक सम्मानजनक जीवन जीने का जरिया ज़रूर मिलेगा.


कोरोना याद्धाओं ने जान जोखिम में डालकर दिल्ली को बचाया
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी पूरी मानवता के लिए एक भयानक संकट थी. इस संकट ने सभी के मन में डर भय पैदा कर दिया था, लेकिन हमारे कोरोना योद्धाओं ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए दिल्ली को इस संकट से उबारने का काम किया. डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, सहायक स्टाफ, सफाई-कर्मचारियों सहित हजारों कोरोना योद्धाओं ने दिन-रात काम करते हुए इस महामारी से लड़ने का काम किया. और कई कोरोना योद्धा लोगों की सेवा करते हुए शहीद हो गए.


सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार हमेशा कोरोना योद्धाओं के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. दिल्ली सरकार की ये योजना कोरोना योद्धाओं के परिवार को ये आत्मविश्वास देती है कि सरकार और समाज हमेशा उनके साथ है.


जिन दिवंगत कोरोना योद्धा के परिवारों को मिलेगी सम्मान राशि उसमें


डॉक्टर आभा भंडारी, सीनियर मेडिकल ऑफिसर, दिल्ली गवर्मेंट डिस्पेंसरी, चमेलियन रोड


श्रीमती सीमा, सफाई कर्मचारी , लोक नायक जय प्रकाश हॉस्पिटल


श्री राजकुमार अग्रवाल, नर्सिंग ऑफिसर, लोक नायक जय प्रकाश हॉस्पिटल


डॉक्टर संजय कुमार, चीफ मेडिकल ऑफिसर, अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर(एसडीएमसी), मुनरिका


डॉक्टर संजीव कुमार, स्पेशलिस्ट पीडियाट्रिकस, महर्षि वाल्मीकि हॉस्पिटल


श्रीमती मुनेश देवी, स्टाफ नर्स, दिल्ली गवर्मेंट डिस्पेंसरी, तिमारपुर


श्रीमती चीन्नेइचिंग, नर्सिंग ऑफिसर, लोक नायक जय प्रकाश हॉस्पिटल


श्री सुरेंदर कुमार, टीजीटी गणित, सर्वोदय विद्यालय दौलतपुर


डॉक्टर यासिर नसीम, सीनियर रेजिडेंट, फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल, ओखला


श्री अजय कुमार, स्टोर पर्चेज सुपरवाइजर, गुरु तेगबहादुर हॉस्पिटल


डॉक्टर परविंदर पाल सिंह, चीफ मेडिकल ऑफिसर, नेताजी सुभाष टेक्निकल यूनिवर्सिटी, द्वारका


श्रीमती कमलेश, सफाई कर्मचारी, लोक नायक जय प्रकाश हॉस्पिटल


डॉक्टर मिथलेश कुमार, सीनियर कंसलटेंट, श्री अग्रसेन इंटरनेशनल हॉस्पिटल, रोहिणी शामिल हैं.


यह भी पढ़ें:


Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में जल्द सफर के दौरान कर सकेंगे Online Shopping, अगले स्टेशन पर कलेक्ट कर सकेंगे प्रॉडक्ट्स


Delhi Corona Update: दिल्ली में रविवार को मिले 484 नए कोरोना मामले, तीन मरीजों की हुई मौत