एक्सप्लोरर
Advertisement
Delhi News: महिला ड्राइवरों की संख्या बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार ने लिया बड़ा फैसला, DL के नियमों में दी ये छूट
महिला चालकों को ड्राइवर के रुप में आवेदन करने में जो सबसे ज्यादा मुश्किल आ रही थी, वो उनकी लंबाई थी. डीटीसी ने अब महिलाओं को लंबाई में ढील देते हुए उसको 159 सेमी से घटाकर 153 सेमी कर दिया है.
दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने अपने एक निर्णय में महिला चालकों के लिए डीटीसी के संचालन में चालक के रुप में आवेदन करने के मानदंडों में ढील दी है. महिला चालकों को ड्राइवर के रुप में आवेदन करने में जो सबसे ज्यादा मुश्किल आ रही थी, वो उनकी लंबाई थी. डीटीसी ने अब महिलाओं को लंबाई में ढील देते हुए उसको 159 सेमी से घटाकर 153 सेमी कर दिया है. डीटीसी ने महिलाओं के लिए अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने, उनके सार्वजनिक परिवहन और ड्राइविंग कार्यबल में भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से यह फैसला किया है.
डीटीसी में केवल एक महिला ड्राइवर
- वर्तमान समय में डीटीसी में केवल एक महिला ड्राइवर वी सरिता हैं, जबकि इसी समय डीटीसी में 731 महिला कंडक्टर हैं. दिल्ली सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के परिवहन में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी चाहती है जिससे यात्रा करने वाली महिलाओं में सुरक्षा की भावना पैदा हो सके.
महिला चालकों को एक महीने का प्रशिक्षण
- इसके अलावा भारी मोटर वाहन लाइसेंस जारी करने के बाद के अनुभव मानदंड को तीन साल से घटाकर एक महीने कर दिया गया है.
- सरकार महिला चालकों को एक महीने की अवधी के दौरान अपनी बसों में व्यावहारिक प्रशिक्षण दिलवाएगी. यह अनिवार्य रुप से एक महीने का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद महिलाओं को सार्वजनिक बेड़े में बस चालक के रुप में शामिल करने के लिए परीक्षण के दौर से गुजरना होगा.
- दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने अपने एक बयान में कहा कि "दिल्ली परिवहन निगम में बस चालक के पद के लिए एक महिला उम्मीदवार के पास पूर्ण रूप से नया ड्राइविंग लाइसेंस होने पर भी, उसे भारी मोटर वाहन चलाने के लिए एक महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा."
Maharashtra News: ओवैसी की पार्टी AIMIM से गठबंधन पर शरद पवार ने दिया ये बड़ा बयान
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
ओटीटी
टेक्नोलॉजी
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion