Delhi News: दिल्ली सरकार 75 स्थानों पर लगायेगी 115 फीट ऊंचा तिरंगा, देशभक्ति बजट से खर्च होंगे 84 करोड़
दिल्ली सरकार राजधानी में 75 स्थानों पर 115 फीट ऊंचे तिरंगे की स्थापना करेगी. इसके लिए देश भक्ति बजट में 84 करोड़ रूपया आवंटित किया है. इसका मकसद लोगों में राष्ट्र प्रेम और गर्व की भावना कायम रखना है.
Delhi Government: दिल्ली सरकार ने गुरूवार यानि गणतंत्र दिवस के मौके पर, राष्ट्रीय राजधानी में 75 अलग-अलग स्थानों पर 115 फीट उंचा राष्ट्रीय ध्वज लगायेगी. इस की जानकारी दिल्ली सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन मंगलवार को ट्विटर के जरिये दी है. जहां उन्होंने इस संबंध में बताया कि, "इस कदम से देश लके नागरिकों में देशभक्ति और गर्व की भावना पैदा करने में मदद मिलेगी.
तिरंगा की स्थापना के लिए दिल्ली सरकार देश भक्ति बजट में करेगी इजाफा
2021-22 के बजट में दिल्ली सरकार ने शहर में 500 जगहों पर राष्ट्रीय द्वाज लगाने का प्रस्ताव रखा है. इससे पहले 15 अगस्त को में भी तिरंगा लगाया गया था. वहीं 27 जनवरी को 75 झंडे लगाये जायेंगे. इसके लिए दिल्ली सरकार में शुरुआत 35 मीटर ऊंचे झंडे लगाने की योजन बना रही थी. जिसके लिए दिल्ली सरकार ने देश भक्ति बजट के रूप में 45 करोड़ रूपये आवंटित किये थे. बाद इसमें सशोधन करके 84 करोड़ रुपया कर दिया गया. दिल्ली के अधिकारीयों का कहना है कि अब यह खर्च 104.4 करोड़ रूपये होने का अनुमान है.
इन प्रमुख जगहों पर लगाया जायेगे तिरंगा
दिल्ली पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट ने तिरनोगों की स्तापना के लिए 611 जगहों को चिन्हित किया है. जिनमें स्कूल, सरकारी कार्यालय, बस डिपो, अस्पताल, पार्क, न्यायलय और स्थानीय विधायकों के यहां लगाया जायेगा.
तिरंगे को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का यह है कहना
किदवई नगर में झंडे का उद्घाटन समरोह में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, "जब हम तिरंगे को देखते हैं, तो हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. दिल में राष्ट्र के प्रति प्रेम और गर्व से भर जाता है. दिल्ली के चारों ओर पांच सौ तिरंगे लगाये जायेंगे." वहीं उन्होंने आगे कहा कि. "दैनिक जीवन की भाग दौड़ में हम अक्सर अपने देश के बारे में भूल जाते हैं. यह तिरंगा लोगों को राष्ट्र के प्रति प्रेम और देश भक्ति निरंतर याद दिलाने का काम करेगा.
यह भी पढ़ें:
Republic Day Parade: 73वें गणतंत्र दिवस पर इस बार कई चीजों की झलक पहली बार राजपथ पर देखेगा पूरा देश