Delhi News: दिल्ली में 75 जगहों पर लगेगा 115 फीट ऊंचा तिरंगा, जानिए इस पर कितना पैसा खर्च कर रही है केजरीवाल सरकार
दिल्ली सरकार ने पूरे शहर में 500 जगहों पर राष्ट्रीय झंडा स्थापित करने की घोषणा की है. इसके लिए दिल्ली सरकार ने देशभक्ति बजट से 104.37 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है. 27 जनवरी को 75 झंडे लगाये जायेंगे.
![Delhi News: दिल्ली में 75 जगहों पर लगेगा 115 फीट ऊंचा तिरंगा, जानिए इस पर कितना पैसा खर्च कर रही है केजरीवाल सरकार Delhi News Delhi government will put up 500 national flags all over Delhi made a provision of 104.37 crores from the patriotic budget Delhi News: दिल्ली में 75 जगहों पर लगेगा 115 फीट ऊंचा तिरंगा, जानिए इस पर कितना पैसा खर्च कर रही है केजरीवाल सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/d6fe54a33434402c4746fd1254e7a32a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi: दिल्ली सरकार ने गुरूवार यानि गणतंत्र दिवस के मौके पर, राष्ट्रीय राजधानी में 75 अलग-अलग स्थानों पर 115 फीट उंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाने की घोषणा की है. इस की जानकारी दिल्ली सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को ट्विटर के जरिये दी है. जहां उन्होंने इस संबंध में बताया कि, "इस कदम से देश के नागरिकों में देशभक्ति और गर्व की भावना पैदा करने में मदद मिलेगी.
मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal जी के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए 27 जनवरी को दिल्ली के 75 जगहों पर 115 फुट ऊंचे तिरंगो का ध्वजारोहण करने का फैसला किया है।
— Satyendar Jain (@SatyendarJain) January 25, 2022
इस क़दम से करोड़ों देशवासियों में राष्ट्र-भक्ति की उज्जवल भावना का नवीन संचार होगा। pic.twitter.com/TzqXr7Vzda
तिरंगा की स्थापना के लिए दिल्ली सरकार देश भक्ति बजट से किया है इतनी धनराशी का प्रावधान
दिल्ली सरकार के जरिये 2021-22 के बजट में 500 जगहों पर तिरंगे की स्थापना के लिए देश भक्ति बजट से धनराशी का आवंटित किया जायेगा. फ़िलहाल 27 जनवरी तक 75 जगहों पर राष्ट्रीय झंडे तिरंगे की स्थापना की जाएगी. जिसकी ऊंचाई 35 मीटर होगी. पहले इसके लिए 45 करोड़ रूपये आवंटित किये गए थे. बाद इसमें सशोधन करके 84 करोड़ रुपया कर दिया गया. वहीं अब इसके लिए लिए 104.37 का प्रावधान किया गया है, 500 राष्ट्रीय झंडों की स्थापना के लिए. जबकि शुरुआती 75 राष्ट्रीय झंडों में से 5 लग चुके हैं, जिसकी शुरुआत ईस्ट किदवई नगर में झंडे की स्थापना कर पिछले साल से शुरू किया गया था.
राष्ट्रीय राजधानी में स्थापित किये जाने वाले राष्ट्रीय झंडों की यह होगी विशेषता
- इन राष्ट्रीय झंडों की स्थापन के लिए उंचे खम्भे लगाये जायेंगे, जिनपर लाइट और सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.
- इन खम्भों को उच्च गुणवत्ता वाले मजबूत स्टील का इस्तेमाल किया जायेगा, जिस पर ऐसे लाइटों का इस्तेमाल किए जायेगा जो हवाई जहाजों को बगैर बाधा पहुंचाए दिशा बतायेंगी.
- उंचे खम्भों को इस तरह से बनाया जायेगा, जो हवा के तेज बहाव में भी स्थिर रह सकें. वहीं खम्भे के उपरी हिस्से के आखिरी सिरे के पांच मीटर हिस्से में एलईडी फ्लडलाइट लगायी जायेंगी.
- राष्ट्रीय झंडे में लगने वाली लाइट को कुछ इस तरह डिजाईन किया जायेगा कि वह झंडे वाले हिस्से पर लाइट केन्द्रित करे.
- इसको विशेष तरह से बनाया जायेगा जिससे 25 सालों तक बगैर किसी नुक्सान के चले.
- 500 राष्ट्रीय झंडों को लगाने के लिए 104.37 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है.
यह भी पढ़ें:
Covid-19 Vaccine: कोविशील्ड और को वैक्सिन की कीमत हो सकती है 275 रूपये, DCGI से मंजूरी का इंतजार
Delhi News: दिल्ली में घटते कोरोना मामलों के बीच धीमी हुई वैक्सीन की रफ्तार, जाने पूरा आंकड़ा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)