NDMC School To Be Upgraded Till Class 12: दिल्ली (Delhi) की आर्थिक रूप से कमजोर तबके की लड़कियों के लिए विशेष तौर पर बने एनडीएमसी स्कूल (NDMC School Delhi) को जल्द ही अपग्रेड किया जाएगा. वे लड़कियां या महिलाएं जो किसी वजह से पढ़ाई बीच में छोड़ देती हैं और जो बाद में स्कूली शिक्षा पूरी करना चाहती हैं, ये स्कूल (New Delhi Municipal Council School) खासतौर पर उनकी सहायता के लिए है. वयस्क महिलाओं के लिए बना ये डे टाइम सेकेंडरी स्कूल ईस्ट किदवई नगर (East Kidwai Nagar Delhi) में है. अभी तक इस स्कूल में केवल कक्षा दस तक की ही क्लासेस उपलब्ध थी.


जल्द होगी कक्षा 12 तक की पढ़ाई –


दिल्ली के एनडीएमसी स्कूल फॉर एडल्ट वुमेन (NDMC School for Adult Women Delhi) में अभी तक केवल कक्षा दस तक की पढ़ाई की जा सकती थी लेकिन जल्द ही इसे कक्षा 12 तक अपग्रेड किय जाएगा. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक ये जानकारी नई दिल्ली म्यूनिसिपल काउंसिल के वाइस चेयरमैन सतीश उपाध्याय ने दी.


ये है स्कूल का उद्देश्य –


इस बारे में वाइस चेयरमैन का कहना है, ‘स्कूल का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों से संबंधित ड्रॉप-आउट लड़कियों के लिए शैक्षिक सुविधाएं प्रदान करना है, खासकर जो पारिवारिक परिस्थितियों के कारण अपनी पढ़ाई छोड़ देती हैं. कई महिलाएं अपने परिवार की आय पूरी करने के लिए नौकरी शुरू करती हैं, कई हैं जिनके माता-पिता उनकी आगे की पढ़ाई का खर्च नहीं उठा पाते या जिनसे अपने भाई-बहनों की देखभाल करने की अपेक्षा की जाती है.’ ऐसी लड़कियां यहां अपनी पढ़ाई पूरी कर सकती हैं.


इस साल क्लास दस तक अपग्रेड हुआ था स्कूल –


सतीश उपाध्याय ने आगे कहा कि साल 1994-95 में स्कूल को कक्षा दस तक के लिए अपग्रेड किया गया था और अब जल्दी ही इसे कक्षा 12 तक के लिए अपग्रेड करने की योजना है. इससे उन लड़कियों को लाभ मिलेगा जो नौकरी करने लग जाती हैं पर अपनी अधूरी पढ़ाई पूरी करने की इच्छा रखती हैं.


यह भी पढ़ें:


Indian Army Recruitment 2022: इंडियन आर्मी ने बिहार रेजिमेंट के लिए निकाली भर्तियां, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई 


Gujarat Board Results 2022: गुजरात बोर्ड 12वीं का साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट इस तारीख तक हो सकता है घोषित, जानिए लेटेस्ट अपडेट