Delhi Nursery School Admission 2022 Second Merit List Released: दिल्ली के नर्सरी स्कूलों (Delhi Nursery Schools) में प्रवेश पाने के लिए दूसरी एडमिशन लिस्ट (Delhi Nursery School Admission List) जारी कर दी गई है. दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों ने एंट्री लेवल की कक्षाओं यानी नर्सरी, केजी और क्लास वन में एडमिशन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट (Delhi Nursery Admission 2nd Merit List) जारी कर दी है. वे अभिभावक जिन्होंने अपने बच्चे के एडमिशन के लिए आवेदन किया हो, वे डीओई (DoE) की वेबसाइट पर जाकर लिस्ट चेक कर सकते हैं या संबंधित स्कूल से भी अपडेट पा सकते हैं.


अब इस तारीख को जारी होगी अगली सूची –


कल यानी 21 फरवरी को दूसरी मेरिट लिस्ट रिलीज होने के बाद अब तीसरी मेरिट लिस्ट 03 मार्च 2022 के दिन जारी होगी. इसी के साथ दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में प्रवेश का ये कार्यक्रम 31 मार्च 2022 तक पूरा हो जाएगा.


कल जारी हुई मेरिट लिस्ट के मुताबिक छात्रों को 22 से 28 फरवरी 2022 के बीच संबंधित स्कूल में एडमिशन लेना है. बची हुई सीटों के लिए बाद में मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. बता दें दिल्ली में करीब 1800 स्कूल हैं जिनमें एडमिशन की ये प्रक्रिया चल रही है.


ये डॉक्यूमेंट्स करें तैयार –


दिल्ली नर्सरी स्कूल दाखिले की दूसरी मेरिट लिस्ट रिलीज होने के बाद चुने हुए छात्रों को अब एडमिशन लेना है. इसके लिए ये डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें.



  • छात्र और उसके अभिभावकों की रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो.

  • एक फैमिली फोटोग्राफ.

  • बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट.

  • बच्चे का आधार कार्ड.

  • अभिभावकों का आधार कार्ड.

  • एड्रेस प्रूफ के लिए कोई डॉक्यूमेंट.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में कई पदों पर निकली भर्ती, आज से शुरू होंगे आवेदन, जानें डिटेल्स 


Bihar Lab Technician Jobs: बिहार में 1400 लैब टेक्नीशियन की जल्द होगी स्थायी नियुक्ति, इंटरव्यू का काम हुआ पूरा