दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सरकारी धन की हेराफेरी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि ये दोनों आरोपी करीब 13.80 करोड़ रुपये के सरकारी धन की हेराफेरी करते हुए पकड़े गए है. वहीं इस मामले पर पुलिस ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि, ये मामला कुछ कपड़ों की खरीद से जुड़ा हुआ था.


एम्स में काम करते थे आरोपी


पुलिस ने ये भी बताया कि आरोपियों की पहचान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में स्टोरकीपर के तौर पर काम करने वाले विजेंद्र कुमार (52) तथा नवीन कुमार (33) के रूप में की गई है. जो एम्स के डॉ राजेंद्र प्रसाद नेत्र आई सेंटर के पूर्व प्रमुख अतुल कुमार के कार्यालय में निविदा पर काम करता है.


ऐसे करते थे आरोपी धोखाधड़ी


पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच में पता चला कि दोनों ने आरोपी फर्म के साथ मिलकर फर्जी आपूर्ति दस्तावेज जारी किए थे. और उन्हें बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा, “जाली आपूर्ति दस्तावेज के बदले फर्म ने सामान की आपूर्ति हुए बिना रसीद और डिलीवरी चालान बना दिए थे. और फर्जी डिलीवरी के बिल को मंजूरी मिलने के बाद धोखे से लिए गए पैसों को आरोपियों ने फर्म के खाते में जमा कर दिया था. ”


पुलिस के अनुसार इन आरोपियों पर दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की प्रारंभिक जांच के आधार पर एक मामला दर्ज किया गया है. और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.


ये भी पढ़ें-


Constitution Day: कांग्रेस और कई विपक्षी दल संसद के केंद्रीय कक्ष में ‘संविधान दिवस’ कार्यक्रम करेंगे बहिष्कार - सूत्र


School Reopen in Gurugram: गुरुग्राम में हवा 'बहुत खराब' फिर भी आज से खुले स्कूल