E-Kiosk Installed in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में अब अपराध की शिकायत दर्ज कराना और भी आसान हो गया है. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए संपर्क रहित E-Kiosk लगाया है ताकि जनता और पुलिस के बीच संपर्क को सुचारु बनाया जा सके और लोगों को सुविधा दी जा सके. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने रविवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ई-कियोस्क लोगों को बिन संपर्क में आए शिकायत दर्ज कराने में सुविधा देगा. इसमें दिल्ली पुलिस कमिश्नर का संदेश है.


स्वयं दर्ज करा सकते हैं शिकायत
दिल्ली पुलिस ने बताया कि ई-कियोस्क के कई तरह के विकल्प हैं औऱ लोग इसमें जिला और विभिन्न थानों की जानकारी देख सकते हैं, इसके अलावा लोग खुद भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इस ई-कियोस्क के मदद से लोग धार्मिक स्थलों, पेट्रोल पंप, डाकघर, बैंक, श्मशान भूमि, दूथ के बूथ, अस्पताल और मेट्रो स्टेशन सहित अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. इसकी मदद से जनता साइबर अपराध की शिकायत दर्ज करा सकते हैं और वाहन चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज करा सकते हैं. यह लोगों को किराएदारों के सत्यापन की भी सुविधा देता है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जनता ऑनलाइन शिकायत रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए उन्हें स्क्री पर मौजूद क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा.


इस्तेमाल करना है बहुत आसान
दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमिश्नर दीपक यादव ने बताया कि यह कियोस्क सीधे दिल्ली पुलिस की वेबसाइट से जुड़ा है औऱ कोई शिकायत इसपर दर्ज करने पर वह खुद पुलिस की वेबसाइट पर चली जाएगी. इसका इस्तेमाल बहुत आसान है औऱ वरिष्ठ नागरिक भी इसका प्रयोग कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि वह अधिक भीड़भाड़ वाले बाजारों औऱ पुलिस चौकी पर इसको स्थापित करने का विचार कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


Delhi News: दिल्ली में सीवर की सफाई के दौरान दुर्घटना को रोकने के लिए की गई ये खास तैयारी, जानिए


Ukraine-Russia Crisis: हर साल भारत से यूक्रेन, रूस जैसे देशों में MBBS करने जाते हैं हजारों छात्र, जानिए क्या है इसकी वजह?