Delhi News: करोल बाग सेल्फी प्वाइंट से चोरी हुआ दिल्ली का दिल फिर लगा, जानें पूरा मामला
आई लव दिल्ली से दिल गायब होने वाली तस्वीर वायरल हो गई. उस वायरल तस्वीर को दिल्ली में ही रहने वाले एक शख्स ने देखा फिर क्या था उसने इस चौक पर खुद ही अपने हाथों से दिल बनाकर लगा दिया.
Delhi: देश की राजधानी दिल्ली जिसे 'दिल्ली दिल वालों' की भी कहा जाता है.. और यही बात दिल्ली में रहने वाले एक शख्स ने साबित की है, दरअसल दिल्ली के राजेंद्र नगर के पास पटेल चौक पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से 'आई लव दिल्ली' लिखा हुआ एक शौक बनाया है. जहां पर बड़े-बड़े अल्फाबेट में आई लव दिल्ली लिखा हुआ है. और इस चौक पर लव की जगह दिल बना हुआ था, लेकिन इस दिल को कुछ शरारती तत्वों ने तोड़कर हटा दिया था. लेकिन अब इस जगह पर किसी शख्स ने दिल बनाकर लगा दिया है.
दिल्ली को मिला उसका दिल
जिस शख्स ने उस चौक पर दिल बनाकर लगाया है उसने उस दिल पर लिखा है कि 'दिल तो आखिर दिल है चाहे प्लास्टिक का हो या फिर कागज का'... करोल बाग जोन में नॉर्थ एमसीडी की ओर से यह शौक बनाया गया था जहां पर लोग अक्सर सेल्फी लेते हुए नजर आते थे, यहां पर लोगों के बैठने के लिए भी व्यवस्था की हुई है, लेकिन पिछले दिनों जब आई लव दिल्ली से दिल गायब होने वाली तस्वीर सबने देखी तो यह तस्वीर वायरल हो गई. और जब उस वायरल तस्वीर को दिल्ली में ही रहने वाले एक शख्स ने देखा, फिर क्या था उसने इस चौक पर खुद ही अपने हाथों से दिल बनाकर उस चौक पर लगा दिया, और फिर से यह साबित कर दिया कि दिल्ली दिल वालों की है, उस शक्स ने उस दिल की जगह अपने हाथों से एक नया दिल बनाकर लगा दिया, जिस पर उसने लिखा कि 'दिल तो आखिर दिल है चाहे प्लास्टिक का हो या फिर कागज का.
दिल्ली का दिल हो गया था चोरी
दरअसल, करोल बाग सेल्फी प्वाइंट के नाम से मशहूर इस जगह पर किसी शरारती तत्व ने आई लव दिल्ली की जगह पर लगा हुआ एक बड़ा दिल चुरा लिया था. जिसकी तस्वीर किसी शख्स ने सोशल मीडिया पर शेयर की और फिर लोगों का ध्यान इस ओर आकर्षित हुआ और अलग-अलग तरीके से लोग इस पर अपनी राय देने लगे.
कई लोगों ने इस पर अलग-अलग तरीके से मीम भी शेयर किए, जिसमें लोगों का कहना था कि दिल्ली का दिल ही चोरी हो गया, लेकिन अब इस जगह पर फिर से दिल्ली का दिल नजर आ रहा है, जिस पर बेहद ही मजेदार तरीके से शक्स ने सभी को संदेश दिया है, फ़िलहाल इस बात का पता नहीं लग पता है कि किसने दिल्ली का वह दिल हटाया था और अब किस शख्स ने यह दिल लगाया है.
यह भी पढ़ें:
Delhi News: अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का अभियान जारी, इन इलाकों में चला बुलडोजर