Delhi News: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indra Gandhi International Air Port) के नाम एक और उपलब्धि जु़ड़ गई है. दरअसल  लगातार चौथे वर्ष दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) को एशिया-प्रशांत (Asia- Pacific) में 'साइज और रीजन द्वारा सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डा घोषित किया गया है. ये जानकारी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (Delhi International Airport Limiter), जीएमआर समूह के नेतृत्व वाले संघ (GMR Group-led consortium) ने दी है.


DIAL के सीईओ ने क्या कहा?


डायल (DIAL) के सीईओ, विदेह कुमार जयपुरियार (Videh Kumar Jaipuria) ने कहा, “हम इस बात से अभिभूत हैं कि दिल्ली हवाई अड्डे पर हमारे प्रयासों को साल दर साल एसीआई-एएसक्यू अवार्ड में लगातार मान्यता मिल रही है. यह डायल में कर्मचारियों और स्टेकहोल्डर्स के संयुक्त प्रयास का ही नतीजा है.”


Delhi Police के जवानों को ट्रैफिक रूल्स तोड़ना पड़ेगा महंगा, देना पड़ेगा डबल जुर्माना


2021 में भारत और मध्य एशिया में सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाई अड्डे के रूप में चुना गया था


बता दें कि जीएमआर के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम द्वारा संचालित दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट को 2021 में भी लगातार तीसरे वर्ष स्काईट्रैक्स ने भारत और मध्य एशिया में सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाई अड्डे के रूप में चुना था. इतना ही नहीं जानलेवा वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान बेहतरीन सुरक्षा प्रोटोकॉल देने के लिए भी इंदिरा गांधी एयरपोर्ट को कोविड-19 एयरपोर्ट एक्सीलेंस अवार्स से नवाजा गया था.


ये भी पढ़ें


दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी, इन दो इलाकों के बीच जल्द चलेगी मेट्रो, जानें DMRC का पूरा प्लान