Best Police Station in India: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ने थानों में पुलिसिंग को बेहतर बनाने और सुविधाएं बढ़ाने के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा शुरू की गई थी. इसमें करीब 20 मापदंडों के तहत देश के थानों का कॉम्पिटिशन हुआ. इस प्रतिस्पर्धा में दिल्ली के सदर थाने को पहला स्थान मिला है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज इस थाने के कन्हैया लाल यादव को सम्मानित करेंगे.
ये थाने रहे टॉप-3
देश से सभी थानों में दिल्ली का सदर थाना नंबर एक पर रहा. वहीं दूसरे नंबर पर ओडिशा के गंजाम जिले के गंगापुर का थाना रहा. इनके अलावा तीसरे नंबर पर हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भट्टू कलां थाने ने तीसरा नंबर हासिल किया. दिल्ली के सदर थाने को पहला स्थान मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने खुशी जाहिर की.
इन मापदडों के बाद मिला पहला स्थान
दिल्ली का सदर थाना करीब 160 साल पुराना है. इस थाने की स्थापना सन 1961 में की गई थी. वहीं इसे साल 2020 में दिल्ली के तीन सर्वश्रेष्ठ पुलिस थानों में से एक में शामिल किया गया है. इस थाने को क्राइम रिकॉर्ड, साफ-सफाई, मेंटेनेंस जैसे कई मापदंडों पर खरा उतरने के बाद पहला स्थान दिया गया है. इसके अलावा और भी कई पैरामीटर्स हैं जिनके बाद ये अवार्ड दिया जाता है.
लखनऊ में मिलेगा अवार्ड
लखनऊ में आज सभी प्रदेशों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री चयनित सर्वश्रेष्ठ पुलिस थानों को ट्राफी देकर सम्मानित करेंगे.
ये भी पढ़ें
ओवरऑल पुलिसिंग में Bihar और Uttar Pradesh का प्रदर्शन सबसे खराब- IPF सर्वे