DU Re-opening Guidelines: दिल्ली यूनिवर्सिटी में इस डेट शुरू होंगी ऑफलाइन कक्षाएं, जानिए किन गाइडलाइंस का पालन करना होगा
Delhi University Reopening From This Date: छात्रों की जबरदस्त मांग के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय में ऑफलाइन क्लासेस शुरू की जा रही हैं. यूनिवर्सिटी आने वाले छात्रों के लिए क्या हैं गाइडलाइंस, जानिए.
Delhi University Reopening From This Date, Know Guidelines: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) को फिर से खोलने के आदेश पारित हो गए हैं. डीयू (DU) में ऑफलाइन क्लासेस 17 फरवरी 2022 से शुरू हो जाएंगी. बहुत समय से छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी को ऑफलाइन क्लासेस के लिए खोलने की मांग कर रहे थे. अंततः उनकी ये मांग पूरी हो गई है. दिल्ली विश्वविद्यालय की अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट क्लासेस को 17 फरवरी से खोला जा रहा है.
यूनिवर्सिटी आने के बाद होना होगा आइसोलेट –
दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के बहुत से छात्र राज्य के बाहर के हैं. ऐसे में इन छात्रों को निर्देश दिए गए हैं कि वे दिल्ली आने के समय इस तरह का टाइम-टेबल लेकर चलें कि उन्हें यहां तीन दिन का क्वैरंटीन पीरियड गुजारना होगा. वे सीधे क्लास ज्वॉइन नहीं कर सकते.
इस बाबत नोटिस और विस्तार में गाइडलाइंस देखने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. इसके लिए डीयू की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – du.ac.in
छात्र कर रहे थे आंदोलन –
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र बहुत समय से यूनिवर्सिटी खोलने की मांग कर रहे थे. कई छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन और भूख हड़ताल भी की थी. छात्रों का कहना था कि ऑफलाइन क्लासेस शुरू न होने से उनका पढ़ाई का बहुत नुकसान हो रहा है.
लाइब्रेरी और लेबोरेट्रीज भी खुलेंगी –
दिल्ली यूनिवर्सिटी कैम्पस के साथ ही डीडीएमए, एमएचए और यूजीसी द्वारा जारी किए गए कोविड-19 दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए विश्वविद्यालय/कॉलेजों/विभागों/केंद्रों की लाइब्रेरी, लेबोरेट्रीज और कैंटीन भी 17 फरवरी, 2022 से खोल दी जाएंगी.
यह भी पढ़ें: