New Fire Station in Delhi: दिल्ली में लगातार आग की घटनाएं बढ़ती जा रही है. आग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए दमकल विभाग ने आठ नए फायर स्टेशन खोलने का फैसला किया है. इन आठ स्टेशनों के खुलने के बाद दिल्लीवासियों को काफी राहत होगी. वहीं राजधानी में जिन आठ जगहों पर यह दमकल विभाग स्टेशन खोलने की तैयारी की जा रही है उसमें आनंद पर्वत, द्वारका सेक्टर-03, द्वारका सेक्टर-20, संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, रोहिणी सेक्टर-3, महिपालपुर, आईएफसी गाजीपुर और आईएफसी नरेला शामिल हैं.
दिल्ली में है अभी 64 फायर स्टेशन
देश की राजधानी दिल्ली में फिलहाल 64 फायर स्टेशन है. जिसका इस्तेमाल राजधानी के विभिन्न इलाकों में लगने वाली आग पर काबू करने के लिए किया जाता है. पर राजधानी में लगातार आग की घटनाए बढ़ते जा रही है. ऐसे में इन्हीं घटनाओं को देखते हुए और कॉल के रिस्पोंस को कम करने के लिए आग की घटनाओं पर जल्द से जल्द काबू करने के लिए आठ फायर स्टेशन खोलने की तैयारी कर चुकी है.
दिल्ली में लगातार बढ़ रही है आग की घटनाएं
आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में साल 2021-22 के दौरान दमकल विभाग के कंट्रोल रूम को कुल 27343 कॉल्स मिली थी. वहीं यह आंकड़ा 2020-21 के दौरान 25709 रहा था. अगर आंकड़ों हिसाब से भी देखे तो दिल्ली में आग की घटनाएं बढ़ी हैं और कॉल में 1634 कॉल का इजाफा हुआ है. वहीं इस साल आग की घटनाओं में 591 लोगों की जान गई है. जो पिछले साल 346 थी. दिल्ली में बन रहे इन आठ नए स्टेशनों के मदद से इन्हीं आग की घटनाओं को कम करने की योजना बनाई जा रही है.
यह भी पढ़ें:
Delhi Riots: जानें दिल्ली में कब-कब भड़के हैं दंगे, साल 2020 में 53 लोगों की हुई थी मौत
Delhi: 18 हजार फ्लैटों के लिए DDA हाउसिंग स्कीम 2021 का ड्रॉ आज, पूरा होगा अपने घर का सपना