Delhi News: भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में आज टी-20 विश्वकप का दूसरा सेमीफाइनल (T20 World Cup Semi-Final) खेला जा रहा है. इस मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. केवल उत्साह ही नहीं दिल्लीवासी तो इस मैच में भारत की जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि आज के मैच में दोनों टीमों में से जीतने वाली टीम टी-20 विश्वकप का फाइनल मैच खेलेगी. एबीपी न्यूज़ ने इस अहम मुकाबले को लेकर मैच की शुरुआत में दिल्ली के लोगों से खास बातचीत की.
दिल्ली में लोगों ने कहा- आज जरूर जीतेगी टीम इंडिया
इस अहम मैच पर देश के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों की नजरें टिकी हुई हैं. दिल्ली के रहने वाले कौटिल्य ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा कि आज इंडिया जरूर मैच जीतेगी. क्योंकि टीम जबरदस्त लय में है और आज उसी परफॉर्मेंस को दोहराते हुए इंग्लैंड को टूर्नामेंट से बाहर करेगी.
"क्रिकेट प्रेमियों का जोश हाई, कहा - इंडिया वसूलेगी लगान"
इस निर्णायक मुकाबले को लेकर दिल्ली में युवाओं में खासतौर पर एक अलग उत्साह देखा जा रहा है, एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान दिल्लीवासियों ने कहा कि इस बार अंग्रेजों से इंडिया लगान वसूलेगी और इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश करेगी.
उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे सूर्यकुमार यादव
अब तक के सबी मैचों में जबरदस्त फॉर्म में दिखे बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पर दिल्लीवालों को काफी भरोसा था लेकिन आज सूर्यकुमार यादव दिल्ली वालों के भरोसे पर खरे नहीं उतर सके और 10 गेंदों में मात्र 14 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि विराट कोहली एक बार फिर खरे उतरे और उन्होंने उम्दा प्रदर्शन करते हुए शानदार 48 रन बनाए. कोहली की ये पारी भारतीय टीम की जीत के लिए अहम साबित हो सकती है.
आज जीतकर पाकिस्तान को धूल चटाएगी इंडिया
दिल्ली वालों को भरोसा है कि भारतीय टीम आज का मैच जीतकर फाइनल में पाकिस्तान को धूल चटाएगी. पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर पहले ही फाइनल में अपनी जगह पर पक्की कर ली है. भारत ही नहीं दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी चाहते हैं कि टी-20 विश्व कप फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाए. दिल्ली के रहने वाले कौटिल्य ने एबीपी से बातचीत में कहा कि आज भारत इंग्लैंड को हराकर एक बार फिर से फाइनल में अपना टिकट पक्का करेगा और इतिहास दोहराते हुए टी20 विश्वकप फाइनल में पाकिस्तान को एक बार फिर भारत से हार मिलेगी.
यह भी पढ़ें: BJP Vachan Patra: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया 'वचन पत्र', साफ पानी से लेकर घर तक का किया वादा