Delhi News: गुरु तेग बहादुर जी के सिक्के की डिमांड बढ़ी, पीएम मोदी ने किया था लॉन्च, ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग
गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर 21 अप्रैल 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी किए गए 400 रुपये सिक्के की डिमांड तेजी से बढ़ गई है.
Delhi: श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर 21 अप्रैल 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 400 रुपये का सिक्का जारी किया गया था. अब जानकारी यह सामने आ रही है कि इस सिक्के की डिमांड इतनी बढ़ गई है कि दिल्ली की गुरुद्वारा कमिटी से लेकर कई वीवीआईपी और सिख लीडरों के फोन इस सिक्के के लिए आ रहे हैं. दरअसल, भारत सरकार द्वारा जारी इस खास सिक्के में भारत सरकार की ओर से श्री गुरु तेग बहादुर जी के जन्म स्थान गुरुद्वारा गुरु के महल, श्री अमृतसर की फोटो सिक्के के पीछे में उकेरी गई है.
यहां करा सकते हैं ऑनलाइन बुकिंग
अगर आप भी गुरु तेग बहादुर जी के 400 रुपये का यह खास सिक्का लेना चाहते हैं तो आप इसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिक्योरिटी प्रिटिंग एंड मीटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (spmeil.com) पर जाना होगा. सिक्के के बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के पूर्व प्रेसिडेंट औऱ बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि इस सिक्के के लिए काफी लोग के कॉल आ रहे हैं. हर कोई यह सिक्का लेना चाहता है.
उन्होंने बताया कि इस सिक्के के इतने भारी डिमांड को देखते हुए भआरत सरकार ने जवाहर व्यापार भवन, जनपथ दिल्ली में सेल काउंटर बनाया है. इस भवन के पहले फ्लोर पर जाकर इस सिक्के को ले सकते हैं. वहीं 011-23701225,011-43582200/135 पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं दिल्ल के अलावा मुंबई में रहने वाले लोग इस सिक्के को शहीत भगत सिंह मार्ग पर बने इंडिया गवर्नमेंट मिंट के दफ्तर से इस सिक्के को खरीद सकते हैं. वहीं आपको बता दें कि फिलहाल सरकार ने इस सिक्के का दाम कितना होगा यह तय नहीं किया है. वहीं कई जानकारों का कहना है कि इस सिक्के की कीमत 3000-4000 रुपये के बीच हो सकती है.
यह भी पढ़ें:
Delhi News: दिल्ली सरकार झुग्गी बस्तियों में लगाएगी 1 हजार वाटर एटीएम, 24 घंटे रहेगा पानी उपलब्ध