Delhi Dengue News: दिल्ली में डेंगू के आंकड़ों ने तोड़ा पिछले 7 सालों का रिकॉर्ड, जनवरी में आए रिकॉर्ड केस
जनवरी में दिल्ली में आए डेंगू के इन मामलों ने पिछले सात सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. एसडीएमसी के मुताबिक जनवरी के महीने में कभी भी डेंगू के इतने मामले रिकॉर्ड नहीं किए गए हैं.
Delhi Dengue News: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में भले ही कमी देखने को मिल रही है लेकिन जनवरी के महीने में आए डेंगू के मामलों ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं 29 जनवरी तक दिल्ली में डेंगू के 23 मामले रिकॉर्ड हो चुके हैं. इस हफ्ते डेंगू के तीन मामले रिकॉर्ड किए गए हैं. दिल्ली की इस कड़कड़ाती सर्दी के बीच जनवरी के महीने में आए डेंगू के इन मामलों ने पिछले सात सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, दक्षिण दिल्ली नगर निगम की ओर से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक जनवरी के महीने में कभी भी डेंगू के इतने मामले रिकॉर्ड नहीं किए गए हैं.
जनवरी में आए रिकॉर्ड केस
ताजा आंकड़ों के मुताबिक जनवरी साल 2022 में 29 जनवरी तक डेंगू के कुल 23 मामले आ चुके हैं. वहीं साल 2021 और 2022 के जनवरी के महीने में डेंगू का एक भी मामला नहीं आया था, 2019 में जनवरी में केवल एक ही डेंगू का मामला रिकॉर्ड हुआ था, जिससे पहले 2018 में केवल छह डेंगू के मामले जनवरी के महीने में आए थे और 2017 में जनवरी में सिर्फ चार मामले ही देखने को मिले थे. इसके अलावा साल 2016 में जनवरी के महीने में केवल एक ही मामला देखने को मिला था. इससे पहले भी जनवरी के महीने में डेंगू के इतने मामले कभी भी रिकॉर्ड नहीं किए गए, जितने की साल 2022 में दिल्ली की सर्दी के बीच अब तक 23 मामले डेंगू के रिकॉर्ड किए जा चुके हैं.
इन वजहों से पनप रहा डेंगू मच्छर
वहीं एक्सपर्ट्स की मानें तो सर्दियों के दिनों में हुई बिन मौसम बरसात को भी डेंगू के बढ़ने का कारण माना जा रहा है, क्योंकि इस बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव हुआ है कई जगहों पर कंस्ट्रक्शन का काम ही चल रहा है, सड़कें और गड्ढे खुदे हुए है, जिसके कारण पानी भरने से डेंगू का मच्छर पनप रहा है और जनवरी के महीने में डेंगू के रिकॉर्ड तोड़ मामले आ रहे हैं. हालांकि दिल्ली नगर निगम का कहना है कि वह डेंगू चिकनगुनिया और मलेरिया से बचाव के लिए सभी प्रयास कर रही है. एमसीडी की ओर से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फॉगिंग और दवा के छिड़काव का काम भी किया जा रहा है.
किया जा रहा छिड़काव
एमसीडी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक 15208 घरों में मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए दवा का छिड़काव किया जा चुका है और 11,83,488 घरों में मच्छर के लार्वा की पहचान के लिए एमसीडी की टीम की ओर से औचक निरीक्षण किया जा चुका है और इस जांच के दौरान 316 घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया है. लोगों को जागरूक करने के लिए एमसीडी की ओर से अभियान चलाया जा रहा है और इस दौरान घरों में जाकर मच्छर के लार्वा की जांच हो रही है. इसी दौरान 385 घरों को मच्छर पनपने को लेकर नोटिस भी जारी किया गया है इसके साथ ही दिल्ली के करीब 113 जगहों पर मच्छर का लार्वा खाने वाली गम्बूजिया मछली को भी तालाबों, नहर आदि में छोड़ा गया है. जिससे कि डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी बीमारी फैलाने वाले मच्छरों का खात्मा किया जा सके.
ये भी पढ़ें
Delhi Corona News: दिल्ली में खत्म हो गया है कोरोना का सबसे बुरा दौर? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स