Ruckus in Safdarjung Hospital: दिल्ली (Delhi) के सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) के एच ब्लॉक में बीते 3 दिनों से डेंगू (Dengue) के मरीज भर्ती हैं, जहां शुक्रवार को उसकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. इसी बीच अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. परिजनों ने आरोप लगाया है कि मरीज की हालत बेहद नाजुक हो चुकी है, जिसकी देखभाल और इलाज के लिए अभी कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं हैं.

 

यही नहीं परिजनों का आरोप है कि जब इसकी शिकायत की जाती है, तब उन्हें बाउंसरों से पिटवाने की धमकी दी जाती है. इस मामले को लेकर डॉक्टरों से भी संपर्क करने का प्रयास किया गया तो वह इस पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. इसके अलावा सफदरजंग अस्पताल के क्षेत्रीय प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं, जहां वह परिजनों को मनाने का प्रयास कर रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि दो यूनिट ब्लड मंगवाया जाता है, जिसे देने के बाद भी इलाज शुरू नहीं किया जाता है. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हंगामे का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

 


 


 

दिल्ली में इस साल डेंगू के आ चुके हैं 2700 से ज्यादा केस

फिलहाल अभी भी परिजनों का हंगामा जारी है. उनका बड़ा आरोप है कि मरीज की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों की ओर से बड़ी लापरवाही की जा रही है, जिससे अब उनके मरीज की जान खतरे में है.

 

बता दें कि इस साल डेंगू के 2700 से ज्यादा मामले आ चुके हैं, लेकिन राहत की बात ये है कि इस साल डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई है. इससे पहले 2021 में 9613 डेंगू के मामले आए थे. दिल्ली में डेंगू से 2021 में 23 लोगों की मौत हुई थी. इसके पहले 2017 में 10, 2018 में 4, 2019 में 2, 2022 में एक मरीज की मौत हुई थी. वहीं 2019 में अक्टूबर महीने में डेंगू के 787, 2018 में 1114 और 2017 में 2022 केस मिले थे.