Shane Warne Death: महान लेग स्पिनर के निधन पर सिसोदिया ने जताया दुख, ट्विटर पर दी श्रद्धांजलि
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न का आज 52 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी दुख व्यक्त किया है.
![Shane Warne Death: महान लेग स्पिनर के निधन पर सिसोदिया ने जताया दुख, ट्विटर पर दी श्रद्धांजलि Delhi News Deputy CM Manish Sisodia expressed grief over the death of Australia's legendary cricketer Shane Warne Shane Warne Death: महान लेग स्पिनर के निधन पर सिसोदिया ने जताया दुख, ट्विटर पर दी श्रद्धांजलि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/05/67d070b439a5fa4dd42f09a0838ebb93_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manish Sisodia on Shane Warne Death: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न का आज 52 साल की उम्र में निधन हो गया. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर को क्रिकेट के इतिहास में दुनिया के महान गेंदबाजों में से एक माना जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार थाईलैंड में हार्ट अटैक आने के कारण शेन वॉर्न की मौत हो गई. शेन वार्न के निधन पर खेल जगत समेत दुनिया के हर कोने में मायूसी छाई हुई है. अब दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी शेन वार्न के निधन पर दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर के असामयिक निधन से स्तब्ध और दुखी हूं. उनके परिवार और दुनिया भर के प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना
थाईलैंड में हुआ वॉर्न का निधन
वॉर्न के प्रबंधन ने आस्ट्रेलियाई मीडिया को एक संक्षिप्त बयान जारी किया है कि वॉर्न का थाईलैंड के को समुई में निधन हो गया है. बयान में कहा गया ,‘‘ शेन अपनी विला में अचेत पाये गए. मेडिकल स्टाफ की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जांच नहीं बचाई जा सकी.’’ उन्होंने कहा ,‘ उनके परिवार ने इस मौके पर निजता बनाये रखने की अपील की है. समय आने पर आगे ब्यौरा दिया जायेगा.’’
ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर थे शेन वॉर्न
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शुमार वॉर्न ने 1992 में आस्ट्रेलिया के लिये पदार्पण करके 145 टेस्ट खेले और 708 विकेट लिये. वहीं 194 वनडे में 293 विकेट चटकाये. आईपीएल के पहले सत्र में 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने उनकी कप्तानी में खिताब जीता था.
वह श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) के बाद सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज थे. क्रिकेट आस्ट्रेलिया और श्रीलंका क्रिकेट ने 2007 में दोनों दिग्गजों के सम्मान में दोनों देशों के बीच टेस्ट श्रृंखला का नाम वॉर्न मुरलीधरन ट्रॉफी रखा. भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पहला टेस्ट खेलने वाले वॉर्न को 1992 से 2007 के बीच उनकी अतुल्य उपलब्धियों के लिये विजडन ने शताब्दी के पांच क्रिकेटरों में चुना. उन्हें 2013 में आईसीसी हाल आफ फेम में शामिल किया गया.
वॉर्न 1999 विश्व कप जीतने वाली आस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य थे. उन्होंने एशेज क्रिकेट में सर्वाधिक 195 विकेट लिये है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद उन्होंने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स को पहले ही सत्र में कप्तान और कोच के रूप में खिताब दिलाया. मैदान के भीतर और बाहर बेहतरीन शख्सियत के मालिक वॉर्न ने कमेंटेटर के रूप में भी कामयाबी पाई.
यह भी पढ़ें:
Exam Postponed: दिल्ली हाई कोर्ट का बड़ा आदेश, एक महीने के लिए टाल दी गई यह परीक्षा, जानें वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)