Delhi news: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने सोमवार को आश्रम अंडरपास  (Ashram Underpass) का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि अगले 15 दिनों आश्रम अंडरपास से लोगों की आमदरफ्त शुरू हो जाएगी.


डिप्टी सीएम ने कहा कि अंडर पास अगले 15 दिनों में तैयार हो जाएगा. आज 7 तारीख है. 22 मार्च तक यह ट्रैफिक के लिए खुल जाएगा. इससे लाखों लोगों का फायदा होगा. बता दें मनीष सिसोदिया को बीते दिनों लोक निर्माण विभाग यानी पीडब्ल्यूडी मंत्रालय का जिम्मा भी मिला है. 


एक ट्वीट में मनीष सिसोदिया ने कहा "PWD अधिकारियों के साथ आश्रम चौक अंडरपास के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. यह कार्य अब अपने अंतिम चरण में है और यह अंडरपास 22 मार्च से ट्रेफ़िक के लिए खोल दिया जाएगा. इसके बनने से आश्रम चौक से गुजरने वाले कई लाख लोगों को रोज़ाना के ट्रेफ़िक जाम से राहत मिलेगी."



अधिकारियों ने एबीपी न्यूज़ से कही थी यह बात
आश्रम अंडरपास के निर्माण कार्य पर बीते दिनों पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने एबीपी न्यूज़ से कहा था कि मार्च के महीने में इस अंडरपास का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. अधिकारियों ने कहा था कि अंडरपास बनकर तैयार हो गया है. अंडरपास के ऊपर रेन वाटर प्रूफिंग की जा रही है. जिसके लिए अंडरपास के ऊपर शेल्टर बनाने का काम हो रहा है.  


गौरतलब है कि दक्षिण दिल्ली के आश्रम चौक के पास बन रहे इस अंडरपास की वजह से सबसे व्यस्ततम रास्ता  हमेशा ट्रैफिक जाम की समस्या से घिरा रहता है. इससे कंस्ट्रक्शन के चलते आश्रम चौक पर भारी जाम देखने को मिलता है.


Delhi News: दिल्ली में अगर इन रास्तों से होकर गुजरेंगे तो काफी समय हो सकता है खराब, इस वजह से लग रहा जाम