Delhi Development News: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने राष्ट्रीय राजधानी के दो बड़े बाजारों को हालात सुधारने का प्लान बनाया है. DDA की योजना है कि वह साउथ दिल्ली (South Delhi) स्थित नेहरू प्लेस (Nehru Place) और भीकाजी कामा प्लेस (Bhikaji Cama Place) के बाजारों की दशा-दिशा बदले. दोनों ही मार्केट्स में इस बाबत काम चल रहा है. DDA के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों बाजारों के लिए 26.60 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.


अधिकारी ने जानकारी दी कि नेहरू प्लेस के डेवलपमेंट प्लान के तहत स्काईवॉक, एक ऐम्फिथीअटर, ऑटोमेटेड पार्किंग, एक्सबिशन हॉल,  रेक्रीऐशनल क्षेत्र और डेडिकेटेड वेंडिंग जोन बनाया जाएगा.


कंप्यूटर प्रॉडक्ट्स के लिए सबसे बड़ा बाजार है नेहरू प्लेस 
दिल्ली में कंप्यूटर प्रॉडक्ट्स के लिए नेहरू प्लेस सबसे बड़ा बाजार है. अधिकारी ने बताया कि पोर्टेबल केबिन और डेडिकेटेड वेंडिंग जोन भी तैयार किए जा रहे हैं ताकि दुकानें अलग-थलग ना रहें. उन्होंने जानकारी दी कि बाजार में बनने वाला स्काईवॉक - मेट्रो स्टेशन को नेहरू प्लेस से जोड़ेगा. अधिकारी ने कहा कि इलाके में फायर सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए अंडरग्राउंड रिजरवायर भी बनाया जाएगा.


नेहरू प्लेस में प्रस्तावित ऑटोमेटेड पार्किंग में 800 गाड़ियों को पार्क करने का इंतजाम होगा. 


 भीकाजी कामा प्लेस के लिए यह है प्लानिंग
नेहरू प्लेस के अलावा भीकाजी कामा प्लेस का भी रिडेवलपमेंट प्लान तैयार है. अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार DDA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ग्राउंड फ्लोर प्लाजा सजाने के लिए ग्रेनाइट लगाया जा रहा है. DDA सीवरेज लाइन और फायर सिस्टम को ठीक करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा, 'फिलहाल इस मार्केट में आग लगने की हालत में कोई व्यवस्थित इंतजाम नहीं है. इसके साथ ही एक मल्टीलेवल पार्किंग भी जल्द ही शुरू होगी.'


DDA अधिकारी ने बताया कि कॉरिडोर में हरियाली बढ़ाने के साथ ही ग्राउंड लेवल पर ऐम्फिथीअटर बनाने का प्रस्ताव है. उन्होंने बताया कि प्रदूषण बढ़ने के कारण निर्माण कार्यों पर रोक लगी थी लेकिन अब काम शुरू हो गया है.  अधिकारी ने बताया कि अगले 6 महीने में दोनों बाजारों को विकसित कर दिया जाएगा. हम इस क्षेत्र को सुंदर और सुरक्षित बनाना चाहते हैं.


UP Election 2022: यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 41 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानें- किसे मिला टिकट?


UP News: फिरोजाबाद पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश को एनकाउंटर कर पकड़ा, एक-दो नहीं 30 मुकदमों में वांटेड था हिस्ट्रीशीटर गुड्डू