Delhi Metro Parking: देशभर के लोगों की बड़ी तादाद दिल्ली में रहती है जो यहां पर अपनी नौकरी सहित अन्य आवश्यक कार्यों के लिए के लिए एक जगह से दूसरी जगह पर यात्रा करते हैं. वहीं दिल्ली मेट्रो इन यात्रियों के लिए एक बड़ी लाइफ लाइन साबित होती है साथ ही दुनिया के लिए दिल्ली मेट्रो की सुविधा एक उदहारण के तौर पर भी देखी जाती है. अब इसमें एक नई कड़ी जुड़ने जा रही है. जहां आने वाले कुछ ही समय में दिल्ली के तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन पर इंटरचेंज अंडर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी, यहां ऊपर नीचे दो तल पर स्टेशन के बीच में गाड़ियों के पार्किंग की बेहतर व्यवस्था की जाएगी.


तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन पर होगी पहली अंडर ग्राउंड पार्किंग सुविधा 


दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर इंटरचेंज सुविधा वाले तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन पर पहली अंडर ग्राउंड पार्किंग सुविधा उपलब्ध होगी. डीएमआरसी ने आधिकारिक रूप से एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान बताया कि स्टेशन पर भारी संख्या में आने वाले यात्रियों के लिए पार्किंग व्यवस्था ना होने की वजह से काफी दिक्कत होती थी. अब मेट्रो इंटरचेंज सुविधा होने के बाद यह संख्या और बढ़ेगी. इसलिए यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए अब तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन पर अंडर ग्राउंड पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी, निर्धारित समय में डीएमआरसी द्वारा इसे आधुनिक व्यवस्थाओं का ख्याल रखते हुए नवीनतम तकनीक से तैयार किया जाएगा.


तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन के अंडर ग्राउंड पार्किंग में यह विशेष बातें 



  • 200 गाड़ियों को पार्किंग करने की होगी व्यवस्था

  • यहां से लिफ्ट, सीढ़ी, स्क्लेटर सुविधा के साथ सिल्वर और वायलेट लाइन की तरफ जा सकेंगे यात्री

  • 2025 तक इस इंटरचेंजिंग के साथ पार्किंग सुविधा को तैयार कर लेने का लक्ष्य

  • एक सबवे के जरिए जोड़ा जाएगा स्टेशन

  • 4 लेवल में बनेगा यह इंटरचेंज स्टेशन 

  • तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन पर अब होगी इंटरचेंज की सुविधा


चार मंजिला होगा तुगलकाबाद का नया मेट्रो स्टेशन


डीएमआरसी ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान बताया की तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन को फेज 4 में इंटरचेंज बनाया जा रहा है. जहां वायलेट लाइन और सिल्वर लाइन के बीच में कनेक्टिविटी शुरू होगी. तुगलकाबाद पर यह नया मेट्रो स्टेशन अब चार मंजिला होगा, जहां नए और पुराने मेट्रो स्टेशन के बीच में 100 मीटर तक एक सबवे बनाया जाएगा. अभी स्टेशन से केवल वायलेट लाइन की मेट्रो गुजरती है जबकि यह इंटरचेंजिंग सुविधा होने के बाद सिल्वर लाइन की मेट्रो ट्रेन भी गुजर सकेंगी और इस तुगलकाबाद स्टेशन को टनल के जरिए सरिता विहार डिपो से जोड़ा जाएगा.


एयरपोर्ट जाने वालों को अब मिलेगी बड़ी राहत 


नई सिल्वर लाइन खुलने के बाद यात्री अब तुगलकाबाद इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन से सीधा घरेलू एयरपोर्ट जा सकेंगे. जबकि इससे पहले यात्रियों को केंद्रीय सचिवालय पर उतर कर एयरपोर्ट एक्सप्रेस वाली लाइन पकड़नी पड़ती थी. फरीदाबाद क्षेत्रों में ज्यादा दूर रहने वाले लोगो का समय बचेगा. निश्चित ही 23.6 किलोमीटर लंबा यह कॉरिडोर जिसे सिल्वर लाइन नाम दिया गया है वह यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत वाला साबित होगा.


Shraddha Murder Case: कसाब की उम्र का पता लगाने वाले डॉक्टर का दावा- श्रद्धा के दांत से हो सकती है शरीर के टुकड़ों की पहचान